scriptकेंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण, 2319 छात्रों और अध्यापकों ने सुना पीएम का संबोधन | Modi Ki Chay Pe Charcha CM Chouhan Ka Samwad | Patrika News
भोपाल

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण, 2319 छात्रों और अध्यापकों ने सुना पीएम का संबोधन

दो घंटे से अधिक चली पीएम मोदी की छात्रों संग चार्य पे चर्चा, सीएम अब नए सत्र पर करेंगे नौनिहालों से संवाद- पीएम ने उदाहरणों के माध्यम से देशभर के छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं का किया समाधान- सीएम चौहान बोले- मोदी ने तमाम जिज्ञासाओं का समाधान कर दिया, अब बोलने के लिए बहुत रह नहीं जाता
-पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से छात्रों का बढ़ा मनोबल- डॉ ऋतु पल्लवी
-केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण
-2319 छात्रों और अध्यापकों ने सुना पीएम का संबोधन

भोपालApr 03, 2022 / 11:57 pm

shyam singh tomar

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण,  2319 छात्रों और अध्यापकों ने सुना पीएम का संबोधन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण, 2319 छात्रों और अध्यापकों ने सुना पीएम का संबोधन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण में देशभर के छात्र- छात्राओं को संबोधित किया। इसी क्रम में राजधानी भोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में परीक्षा पे चर्चा का पांचवा सत्र-2022 का सीधा प्रसार किया गया। इस दौरान पीएम मोदी की लाइव चर्चा को सभी कक्षाओं, सभाग्रहों और प्रयोगशालाओं में एल.सी.डी स्क्रीन लगाकर लाइव संबोधन सुना गया। इस दौरान विद्यालय में मौजूद 2319 छात्रों और अध्यापकों ने पीएम मोदी को संबोधन को लाइव सुना। इस दौरान प्राचार्य डॉ ऋतु पल्लवी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्राचार्या ने कहा कि पीएम मोदी के संबोधन से छात्रों के अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है। और परीक्षा के वक्त छात्रों का मनोबल बढ़ता है।
परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी का दिखा था मजाकिया अंदाज

परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से पूछा कि क्या जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं या रील देखते हैं? मोदी ने कहा कि आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि समस्या। हमें इस बात का प्रयास करना चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ाई को एक रिवॉर्ड के रूप में अपने टाइमटेबल में रख सक सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 11.00 बजे मध्य प्रदेश समेत देशभर के कक्षा 9 से ऊपर वाले समस्त छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से चाय पे चर्चा की। इस दरमियान छात्र-छात्राओं ने पीएम से परीक्षा, पढ़ाई के तरीके, एकाग्रता, घर-परिवार, पर्यावरण, छात्र जीवन आदि तमाम विषयों को लेकर प्रश्न किए। सभी प्रश्नों के रोचक और सारगर्भित जवाब सुनकर छात्रों में संतुष्टि का भाव दिखा। खूब तालियां गूंजीं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी, पीएमओ वेबसाइट आदि पर देखा गया। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में टीटी नगर स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शिरकत की। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पीएम के आयोजन के बाद करीब दोपहर 12 बजे सीएम चौहान को प्रदेश के नौनिहालों से संवाद करना था। चाय पे चर्चा 2 घण्टे से अधिक चलने के कारण सीएम ने तय किया कि वे अब शैक्षणिक नवीन सत्र के अवसर पर राज्यभर के छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे।

Home / Bhopal / केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण, 2319 छात्रों और अध्यापकों ने सुना पीएम का संबोधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो