scriptबन रहा है लो प्रेशर एरिया, बादलों ने डाला डेरा, कई जिलों में हो सकती है ‘झमाझम बारिश’ | Monsoon 2021: Heavy rain in many districts in 2 to 4 days | Patrika News

बन रहा है लो प्रेशर एरिया, बादलों ने डाला डेरा, कई जिलों में हो सकती है ‘झमाझम बारिश’

locationभोपालPublished: Jul 20, 2021 01:55:52 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

सोमवार रात को भी राजधानी भोपाल में जोरदार बौछारें पड़ीं…..

barish.png

weather

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में लगातार हो रही उमसभरी गर्मी के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां एक बार फिर जोर पकड़ने लगी हैं। मंगलवार सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। साथ ही तेज ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। वहीं सोमवार रात को भी राजधानी भोपाल में जोरदार बौछारें पड़ीं। मानसून प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से पर अधिक मेहरबान दिखा।

कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चंबल संभाग के जिलों मसलन ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी के अलावा बैतूल और सागर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को ग्वालियर में 53, नौगांव में 39, सतना और सागर में 12-12, गुना और खजुराहो में सात-सात और इंदौर में 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 Weather

23 जुलाई को बनने वाला है सिस्टम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक समुद्र के औसत स्तर पर मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के करीब चलायमान है एवं और 20 जुलाई से धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। साथ ही बंगाल में 23 जुलाई को सिस्टम बनने वाला है।

यहां लो प्रेशर एरिया बन रहा है। एक साउथ गुजरात के पास ऊपरी हवा का चक्रवात है। सभी सिस्टमों के एक साथ मिलने के कारण दो से चार दिन में झमाझम की उम्मीद बन गई है। अगले एक सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद बन रही है।

बीते 24 घंटों में इतनी हुई बारिश

ग्वालियर- 53.8
खंडवा- 45.0
धार- 36.1
पचमढ़ी- 36.0
बैतूल- 35.2
रीवा- 30.4
उज्जैन- 24.4
रतलाम- 21.0
टीकमगढ़- 20.0
दतिया- 17.0
भोपाल- 16.2
सतना- 16.2
इंदौर- 13.6
सागर- 13.2
खरगौन- 10.2
हौशंगाबाद- 7.0
खजराहो- 7.2
रायसेन- 3.2
श्योपुरकला- 2.0
उमरिया- 1.6
नरसिंहपुर- 1.0
सीधी- 1.0
गूना- 6.8
शाजापुर- 0.6

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82rq4h
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो