भोपाल

आ गई हैं 10th व 12th बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख, जानिए किस दिन कौन सी परीक्षा

जानिए किस दिन होगी कौन सी परीक्षा….

भोपालAug 01, 2020 / 11:23 am

Ashtha Awasthi

MP board

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की बारहवीं की पूरक परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित होगी। वहीं दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रओं की पूरक परीक्षा (Supplementary exam) 15 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षाओं की समय सारणी घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन फॉर्म करके आवेदन कर सकते हैं।

 

बता दें कि ये पूरक परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित कराई जायेंगी। एमपी बोर्ड के मुताबिक कक्षा 12वीं के 97960 नियमित (Regular)परीक्षार्थी और 23577 प्राइवेट विद्यार्थी (Private students) पूरक परीक्षा देंगे. वहीं कक्षा दसवीं में 108448 नियमित (रेगुलर)परीक्षार्थी और 29083 प्राइवेट विद्यार्थी पूरक परीक्षा देंगे।

परीक्षाओं को लेकर एमपी बोर्ड ने 10th का टाइम टेबल जारी कर दिया है. वहीं कक्षा बारहवीं का विषयवार टाइम जल्दी ही जारी किया जाएगा।

10th के सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल

15 सितंबर-द्वितीय और तृतीय- भाषा संस्कृत
16 सितंबर-गणित
17 सितंबर-तृतीय भाषा- उर्दू, मराठी गुजराती, पंजाबी, सिंधी
18 सितंबर-सामाजिक विज्ञान
19 सितंबर-द्वितीय व तृतीय- भाषा अंग्रेजी
21 सितंबर-विज्ञान
22 सितंबर-नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क

Home / Bhopal / आ गई हैं 10th व 12th बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख, जानिए किस दिन कौन सी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.