scriptMP Board Exam: 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट फेल, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए निर्देश , कॉपी फिर से चेक कराएं | MP Board Exam: More than 2 lakh students failed, State Education Center issued instructions, Coop | Patrika News
भोपाल

MP Board Exam: 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट फेल, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए निर्देश , कॉपी फिर से चेक कराएं

MP Board Exam: राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी आदेश के तहत 13 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन

भोपालMay 12, 2024 / 03:59 pm

Ashtha Awasthi

MP Board Exam
MP Board Exam: पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में जो विद्यार्थी फेल हुए हैं वे अपनी कॉपियां दोबारा चैक करा सकते हैं। इसके संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने निर्देश जारी किए है। विद्यार्थियों को इसके लिए आवेदन करना होगा। प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। प्रदेश से 23 लाख विद्यार्थी पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोजन बोर्ड पैटर्न पर कराया गया था। परीक्षा परिणाम 23 अप्रेल को जारी हुए। दोनों कक्षाओं में प्रदेश से करीब ढाई लाख विद्यार्थी फेल हो गए थे। इन्हें अंकों की बजाय ग्रेड दिया गया था। इन फेल विद्यार्थियों को पास होने का मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें: असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 1669 पदों को भरने की तैयारी शुरु, इस महीने में आएंगी वैकेंसी !

ऑनलाइन आवेदन करना होगा

इसके लिए इनकी दोबारा परीक्षा कराई जानी है। इसके साथ ही विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच दोबारा करा सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी आदेश के तहत 13 मई तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिन स्टूडेंट की कॉपियों की जांच फिर से होनी है उनकी लिस्ट स्कूल स्तर पर बनेगी। आवेदन ऑनलाइन होंगे। इस प्रक्रिया में गलती होने पर जिला परियोजना समन्वयक और डाइट प्राचार्य जिमेदार होंगे।

तीन जून से होगी दोबारा परीक्षा

दोबारा कॉपियों की जांच के साथ ही इन विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा भी कराई जा रही है। यह 30 जून से शुरू होकर 8 जून तक चलेगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगी। इसकी तैयारी के लिए शिक्षकों को जिमेदारी दी गई है। जो परीक्षा हो चुकी है उसके प्रश्नों को हल कर छात्र को बता रहे हैं। ये बता रहे हैं किस तरह से उत्तर लिखा जाता है।
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराज राजू एस ने दोबारा कॉपियों की जांच के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन रहेगा। आवेदन करने से लेकर अंकों में सुधार होने तक की प्रक्रिया पेपर लेस रहेगी।

ये रही स्थिति

8वीं और 8वीं में कुल विद्यार्थी: 23 लाख

फेल होने वालों की संख्या- 2.5 लाख

परीक्षा परिणाम: 23 अप्रेल को

अब फिर से परीक्षा: 3 जून से

Hindi News/ Bhopal / MP Board Exam: 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट फेल, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए निर्देश , कॉपी फिर से चेक कराएं

ट्रेंडिंग वीडियो