scriptआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पेंशनर्स को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये किसे मिला कितना फायदा? | MP Government gave big gifts to anganwadi karyakarta and pensioners 22 | Patrika News
भोपाल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पेंशनर्स को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये किसे मिला कितना फायदा?

सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पेंशनर्स को दिया ये खास गिफ्ट…

भोपालMay 22, 2018 / 03:38 pm

दीपेश तिवारी

shivraj cabniet

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पेंशनर्स को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये किसे मिला कितना फायदा?

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सरकार की ओर से कुछ बड़े फैसले लिए गए।जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान 5000 से बढ़कर ₹10000 किया गया है।


वहीं इसके अलावा आंगनबाडी सहायिका को ढाई हजार से बढ़कर 5 हजार, उप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ₹5750 मिलेंगे। इससे सरकार पर 1100 सौ करोड़ का भार आएगा। इसके अलावा भी इस अवसर पर कई अन्य बड़े फैसले भी लिए गए।
दरअसल मंगलवार को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। जानकारी के अनुसार इस बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

बैठक समाप्ति के बाद कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मप्र सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी|
पेंशनर्स को ये मिला गिफ्ट…
उन्होंने बताया कि बैठक में किसानों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इस बैठक के दौरान पेंशनर्स को भी शिवराज सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का लाभ देने का फैसला किया गया है। पेंशन में 10 फ़ीसदी की वृद्धि होगी। इससे 3500 करोड़ का भार सरकार पर आएगा।
आंगनवाड़ी से जुड़े लोगों के लिए ये है खास…
बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़े फैसले किये गए हैं| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का वेतनमान बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इसके बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान 5000 से बढ़कर ₹10000 और सहायिका को ढाई हजार से बढ़कर 5 हजार, उप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ₹5750 मिलेंगे। इससे सरकार पर 1100 सौ करोड़ का भार आएगा। इस संंबंध में मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों घोषणा की थी।
मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश जन कल्याण योजना के तहत 13 जून को पूरे प्रदेश भर में आयोजन होंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 जून को शाम 7:30 बजे जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
जबकि जिला स्तर पर मंत्री इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर भी बैठक में निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा कर्मचारियों से जुड़े सभी मामले भी अगली कैबिनेट की बैठक से पहले निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद अगली कैबिनेट की बैठक में सभी मामलों पर चर्चा होगी।
इन प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मंजूरी…
-प्रसूति योजना के तहत गर्भवती महिला को 4 हजार और बच्चा होने के बाद 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।

-आयुष्मान योजना को भी मिली मंजूरी।

-अंत्योदय मेले को जारी रखने का लिया गया निर्णय।
– राजभवन में दो लोगों की संविदा नियुक्ति भी मंजूर।

-गुजरात के दो लोगों की राज्यपाल की सेवा में निज सहायक और अटेंडर के पद पर की जाएगी नियुक्ति।

– इसके अलावा बैठक में मंदसौर जिले की भानपुरा और शामगढ़ में सिंचाई परियोजना को मंजूरी दे दी गई है।
वहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मप्र में किसान आंदोलन को लेकर कहा कि इस मामले का हल बातचीत से निकाला जाएगा।

Home / Bhopal / आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पेंशनर्स को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये किसे मिला कितना फायदा?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो