scriptMP Loksabha 2024 News: यहां वोटिंग करने वालों को मिलेगी डायमंड रिंग, होटलों में डिस्काउंट भी | MP Loksabha 2024 News: Those who vote here will get diamond ring, discount in hotels too | Patrika News
भोपाल

MP Loksabha 2024 News: यहां वोटिंग करने वालों को मिलेगी डायमंड रिंग, होटलों में डिस्काउंट भी

वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए किए जा रहे नवाचार, वोट करें डायमंड रिंग जीतें, फ्री राइड, मिठाई खरीदने से लेकर ज्वेलरी तक में डिस्काउंट…।

भोपालApr 19, 2024 / 08:32 am

Manish Gite

lok sabha election voting
भोपाल में पहली बार मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए अलग-अलग तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने तय किया है कि संसदीय क्षेत्र के सभी 2097 मतदान केंद्रों पर 7 मई को सुबह पहुंचकर सबसे पहले वोट करने वालों को बैज लगाकर विशेष सम्मान दिया जाएगा। साथ ही मतदाता दिवस पर इन 2097 मतदाताओं को प्रशस्ति-पत्र मिलेगा। वहीं राजधानी के व्यापारी वर्ग ने भी मतदान जागरुकता के लिए कई तरह के डिस्काउंट की घोषणा की है। इसमें फ्री राइड, डायमंड रिंग, फ्रीज, टीवी से लेकर टी-शर्ट और भोजन में डिस्काउंट तक की सुविधा दी जाएगी।
lok sabha election 2024 : मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, 6 सीटों पर हो रहा चुनाव

पहले मतदान करने पर प्रशस्ति पत्र

मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए ओला कंपनी ने ऑफर दिया है कि पहले मतदान करने के बाद मतदाता की पहली राइड को फ्री किया जाएगा। 100 लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा।
0-भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों ने सीएसआर के तहत मतदाताओं को मतदान करने पर अपनी तरफ से इनाम तय किया है। इसमें डायमंड की रिंग के साथ फ्रीज, टीवी से लेकर टी शर्ट जैसे सामान होंगे। पोलिंग बूथ के बाहर ड्रॉप बॉक्स रखकर मतदाताओं से इनामी कूपन में नाम नंबर लिखकर इसमें डालने का कहा जाएगा। 6000 से अधिक इनामों के साथ 100 बंपर इनाम भी दिए जाएंगे।
0-कई रेस्टोरेंट ने अपने मतदान करने वालों को अपने यहां भोजन के बिल में दस प्रतिशत तक की छूट देने का तय किया है।

इस तरह के सामान

0-टिंबर मर्चेंट व्यवसाय संघ की ओर से 25 हजार की डाइनिंग टेबल।
0-कपड़ा व्यापारी संघ बैरागढ़ की तरफ से सफारी सूट व डायमंड रिंग।
0-आईटी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट संघ ने 1000 माउस और एक लैपटॉप देने की घोषणा की है।
0-लायंस क्लब बैरागढ़ गैस चूल्हे वितरित करने का निर्णय लिया।
0-भोपाल स्वीट एंड नमकीन ने 7 मई को मिष्ठान खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।
0-बर्तनों पर 10 प्रतिशत की छूट बैरागढ़ में दी जाएगी।
0-दवा व्यापारी संघ द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप 7 तारीख को।
0-महाराणा प्रताप व्यापारी महासंघ की ओर से 50 दीवार घड़ी।
0-लाइंस क्लब के द्वारा 25 बूथों में शरबत का वितरण होगा।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमारी टीम व्यापारियों व गणमान्यजनों से मिलकर काम कर रही हैं। इसके लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं हैं।
-ऋतुराज सिंह, नोडल अधिकारी व सीइओ जिला पंचायत भोपाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो