3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Auction : एमपी के इन खिलाड़ियों पर होगी ‘पैसों की बारिश’, जानिए किन-किन का है नाम ?

IPL 2025 Auction : सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। जिनमें एमपी के 15 खिलाड़ियों के नाम शामिल है।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Nov 16, 2024

IPL 2025 Auction : एमपी के इन खिलाड़ियों पर होगी 'पैसों की बारिश', जानिए किन-किन का है नाम ?

IPL 2025 Auction : दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार फिर खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है। IPL 2025 के लिए Auction होने वाले हैं और इसके लिए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में विदेशी और देसी प्लेयर्स के नाम हैं जिनमें मध्य प्रदेश के भी 15 खिलाड़ी शामिल हैं। मध्यप्रदेश के इन 15 खिलाड़ियों को ऑक्शन में अलग अलग बेस प्राइस पर रखा गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि IPL 2025 Auction में मध्यप्रदेश के किन किन खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है…

आवेश खान (बेस प्राइस - 2 करोड़)

पहला और सबसे बड़ा नाम आवेश खान का है। इंदौर के रहने वाले आवेश खान फास्ट बॉलर हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2024 में आवेश खान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे जिन्हें इश बार रिलीज कर दिया गया है। आवेश ने अभी तक आईपीएल में 63 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 72 विकेट हैं।

वेंकटेश अय्यर (बेस प्राइस - 2 करोड़)

अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से साल 2024 में केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इंदौर के वेंकटेश अय्यर भी IPL 2025 की ऑक्शन सूची में शामिल हैं। अय्यर के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1326 रन बनाए हैं।

आशुतोष शर्मा (बेस प्राइस - 30 लाख)

2024 के IPL में अपनी बैटिंग से तहलका मचा देने वाले रतलाम के आशुतोष शर्मा इस ऑक्शन सूची में शामिल है। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 187 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे।

कुलदीप सेन (बेस प्राइस - 75 लाख)

रीवा के फ़ास्ट बॉलर कुलदीप सेन पिछले 3 साल से राजस्थान रॉयल्स खेल रहे थे। उन्होंने आईपीएल में 12 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए है।

कुमार कार्तिकेय सिंह (बेस प्राइस - 30 लाख)

मुंबई इंडियंस से लगातार 3 साल तक खेलने वाले स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह भी इस सूची का हिस्सा है। उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले है जिनमें उनके 20 विकेट है।

अरशद खान (बेस प्राइस - 30 लाख)

अरशद 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स में थे। अरशद एक बोलिंग आल राउंडर है जिन्होंने आईपीएल के कुल 10 मैचों में 6 विकट लिए है।

इनके नाम भी है शामिल (बेस प्राइस - 30 लाख)

अशोकनगर के अक्षत रघुवंशी (बल्लेबाज), सीधी के सौम्य पांडे (गेंदबाज), भोपाल के अनिकेत वर्मा (बल्लेबाज), कुलवंत खेजरोलिया (गेंदबाज), ग्वालियर के शिवम शुक्ला (गेंदबाज), इंदौर के सारांश जैन (ऑल राउंडर), भोपाल के माधव तिवारी (ऑल राउंडर), रीवा के कमल त्रिपाठी (ऑल राउंडर), जबलपुर के त्रिपुरेश सिंह (ऑल राउंडर)