पुलिस की डिक्शनरी में शामिल होंगे आसान शब्द, रोजमर्रा के चलन में नहीं आने वाले शब्द होंगे बाहर
भोपालPublished: Apr 28, 2023 11:33:02 pm
-पीएचक्यू की आरएंडडी शाखा ने ढूंढे थे 675 कठिन शब्द, अब सीआइडी को सौंपा जिम्मा


पुलिस की डिक्शनरी में शामिल होंगे आसान शब्द, रोजमर्रा के चलन में नहीं आने वाले शब्द होंगे बाहर
भोपाल. पुलिस की डिक्शनरी या कहें कि कानूनी कार्रवाई यानी एफआइआर, केस डायरी आदि में उपयोग लाए जाने वाले अलग-अलग भाषाओं के शब्दों के सरल मायने ढूंढने का जिम्मा अब सीआइडी शाखा को सौंपा गया है। मालूम हो कि तकरीबन डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान ब्रिटिश काल से उपयोग में लाए जा रहे ऊर्दू-फारसी समेत अन्य कठिन शब्दों की जगह हिन्दी के सरल शब्दों के उपयोग के लिए कहा था। इसके बाद पीएचक्यू की रिसर्च एंड डवलमेंट शाखा ने 675 ऐसे शब्दों का चिह्नित किए थे और उनकी जगह उपयोग में ला जा सकने वाले शब्दों की सूची तैयार की थी। जानकारी के मुताबिक इनमें वे शब्द भी शामिल थे, जिनका हिन्दी में उपयोग कठिन है और ये आम बोलचाल की भाषा में नहीं हैं। अब पुलिस डिक्शनरी से उन शब्दों को खोजने और उनकी जगह सरल शब्दों के चयन का जिम्मा सीआइडी शाखा कर रही है।