scriptजांबाज को सलामः 10 किलो का बम कंधे पर लादकर जंगल में फेंका, 400 स्कूली बच्चों की बचाई जान | MP Police Constable Save 400 Students life from Bomb found in School Felicitated by CM Shivraj Singh Chauhan | Patrika News
भोपाल

जांबाज को सलामः 10 किलो का बम कंधे पर लादकर जंगल में फेंका, 400 स्कूली बच्चों की बचाई जान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 400 स्कूली बच्चों की जान बचाने वाले पुलिस के जांबाज कांस्टेबल को सम्मानित किया।

भोपालAug 28, 2017 / 03:41 pm

Manish Gite

MP Police

MP Police Constable Save 400 Students life from Bomb found in School Felicitated by CM Shivraj Singh Chauhan

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 400 स्कूली बच्चों की जान बचाने वाले पुलिस के जांबाज कांस्टेबल को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने खुद हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को अपने निवास पर बुलवाया और पचास हजार रुपए का पुरस्कार दिया। उन्होंने पटेल के साहस की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।
सीएम बोले ऐसे रत्म पर है गर्व
मुख्यमंत्री ने ट्वीट जारी कर कहा कि हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल की कर्तव्यनिष्ठा और अप्रतिम साहस के लिए 50 हज़ार रुपए भेंटकर सम्मानित किया। प्रदेश को ऐसे रत्न पर गर्व है। सीएम ने यह भी कहा कि बच्चों की जान बचाने के लिए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल की मुक्तकंठ से सराहना करता हूँ। इस मौके पर डीजीपी आरके शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन और आदर्श कटियार भी मौजूद थे।
MP Police

क्या हुआ था उस दिन
25 अगस्त को जब सागर के चितोरा गांव के माध्यमिक स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ रहे थे। उसी समय स्कूल परिसर में करीब दस किलो वजन का बम पड़ा हुआ था। यह तोप का गोला बताया जाता है। उसी समय हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल वहां से गुजरे। बाकी लोग इसे नहीं समझ पा रहे थे। बम जिंदा था। पटेल ने इसे गंभीरता से लिया और समझ लिया कि यह भारी नुकसान पहुंचाने वाला बम है।

तो एक किलोमीटर दूर तक लगाई दौड़
अभिषेक पटेल के मुताबिक करीब दल किलो वजनी इस बम को पटेल अपने कंधों पर उठाकर एक किलोमीटर दूर तक दौड़ने लगे। वे स्कूल परिसर से दूर रिहायशी इलाके के बाहर से होते हुए जंगल की तरफ दौड़ते चले गए। करीब एक किमी दूर जाकर पटेल ने इस बम को फेंक दिया। फिर राहत की सांस ली।
MP Police
चीथड़े उड़ जाते
बताया जाता है कि बम इतना शक्तिशाली था कि इससे क्लास समेत बच्चों के जान-माल की हानि हो सकती थी, वहीं कंधे पर ले जाते समय यदि यह बम फट जाता तो पटेल के चीथड़े ही उड़ जाते।

VIDEO हुआ वायरल
दस किलो वजनी तोप का गोला अपने कंधे पर ले जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। किसी ने बच्चों की जान बचाने वाले हेड कांस्टेबल का वीडियो भी बना लिया था।स्कूल के एक छात्र का कहना है कि जैसे ही स्कूल परिसर में बम मिलने की खबर मिली, वैसे ही सभी को छु्टी दे दी गई।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/902067449880690688
 सभी कर रहे पुलिसकर्मी को सलाम
बहादुर हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल ने जागरूकता दिखाई और विस्फोट से बचाने के लिए वह तोप के गोले को लेकर एक किलोमीटर दूर तक दौड़ता चला गया। स्कूल के टीचर्स और ग्रामीण भी उस पुलिसकर्मी को सलाम कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने उसे ईनाम देने की भी घोषणा की है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/902067173518073857
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो