भोपाल

लॉकडाउन के बाद सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख

एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन….
 

भोपालOct 01, 2020 / 01:57 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। अगर आप सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (mp vyapam recruitment) भोपाल ने सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2020 के लिए आवेदन मांगे हैं। जो योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

MUST READ: अब दिवाली में घर जाने में नहीं होगी परेशानी, 3 और स्पेशल ट्रेनों को मिली मंजूरी

बता दें कि इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर ऑनलइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आगे दिया जा रहा है…..

जानिए क्या है शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

क्या है उम्र सीमा

इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पढ़ें।

MUST READ: ध्यान दें: आज से बदल गए हैं ये 4 बड़े नियम, इनका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

जानिए क्या है फीस

– अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये
– अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, नि:शक्तजन अभ्यथियों के लिए (मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) 250 रुपये

Jobs growing in India: भारत बढ़ने लगी हैं नौकरियां, जाने किन- किन क्षेत्रों में

नौकरी का स्थान – भोपाल, मध्य प्रदेश

परीक्षा के स्थान – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट।

जानिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि : 28 सितंबर, 2020

आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि : 28 सितंबर, 2020

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2020

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि :17 अक्टूबर, 2020

परीक्षा की तिथि : 09 और 10 दिसंबर, 2020

कैसे करना है आवेदन

उम्मीदवारों को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ या इस खबर में आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.