scriptअब मनमाने रेट पर नहीं बिकेंगी ‘सब्जियां’, नगर निगम ने तय किए ‘सब्जियों के दाम’ | Municipal corporation fixed the prices of vegetables | Patrika News

अब मनमाने रेट पर नहीं बिकेंगी ‘सब्जियां’, नगर निगम ने तय किए ‘सब्जियों के दाम’

locationभोपालPublished: Jul 29, 2020 02:29:58 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

लॉकडाउन में तय किए सब्जियों के दाम….

photo6127214286393682357.jpg

vegetables

भोपाल। राजधानी में लॉकडाउन लगने के बाद से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। दुकाने कम लगने के कारण मनमाने दाम पर सब्जियां बेची जा रही हैं। इन्हीं मनमाने दामों को कम करने के लिए अब नगर निगम ने कदम उठाया है। यहां पर नगर निगम के लोडिंग ऑटो से शहर के 85 वार्डों में सस्ती सब्जियां सप्लाई करवाने के लिए दाम तय किए गए हैं।

50 रुपये में मिलने वाली आलू 30 रुपये तो प्याज 10 रुपये प्रतिकिलो के भाव में मिलेगी। यही नहीं, टमाटर 60, हरी मिर्च 70, ककड़ी 24, बरबटी 37 और भिंडी 24 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा नहीं बिक सकेंगे। बता दें कि इस समय टमाटर के भाव 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। मनमाने दामों को रोकने के लिए नगर निगम ने शहर में सब्जियों की सप्लाई करने के लिए 170 लोडिंग ऑटो को पास जारी कर दिए हैं। अपर कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि यदि कोई भी लोडिंग ऑटो संचालक तय रेट लिस्ट से महंगी कीमत में सब्जियां बेचता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी।

ये रहेंगे सब्जियों के दाम ( भाव रुपये प्रतिकिलो में)

सब्जी – भाव

प्याज – 10

लहसुन – 60

आलू – 30

लौकी – 19

गिलकी – 24

हरीमिर्च – 70

हरा धनिया – 99

बरबटी – 37

पालक – 40

टमाटर – 60

ककड़ी – 24

भिंडी – 24

बैंगन – 22

करेला – 40

अरबी – 48

अदरक – 63

कद्दू – 30

गाजर – 30

शिमला मिर्च – 52

पुदीना – 22

मैथी भाजी – 18

पत्ता गोभी – 22

मूली – 18

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो