scriptराष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा अवार्डी ग्राम पंचायत में लगी स्वच्छता पाठशाला | National Gaurav Gram Sabha Awardee Sanitation Pathshala in Gram Pancha | Patrika News
भोपाल

राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा अवार्डी ग्राम पंचायत में लगी स्वच्छता पाठशाला

प्रमुख सचिव उमराव पहुंचे कई ग्रामों में, नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित

भोपालOct 16, 2021 / 09:56 pm

प्रवेंद्र तोमर

राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा अवार्डी ग्राम पंचायत में लगी स्वच्छता पाठशाला

प्रमुख सचिव उमराव पहुंचे कई ग्रामों में, नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित

भोपाल. फंदा विकासखंड की ग्राम पंचायत निपानिया सूखा में स्वच्छता पाठशाला आयोजित हुई। शनिवार को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव द्वारा जनपद पंचायत फन्दा के अनेक ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायज़ा लिया। पीएस उमराव ने ग्राम पंचायत परवलिया सड़क में प्रगतिरत ग्रेबल रोड एवं स्वच्छ भारत मिशन अन्र्तगत सेग्रिगेशन नाडेफ एवं ग्राम पंचायत झिरनिया में निर्मित स्टाप डेम का निरीक्षण किया।

प्रमुख सचिव ने भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत ग्राम पंचायत निपानिया सूखा में निर्मित पर कुलेशन टेंक एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया। वे ग्राम पंचायत परिसर में निर्मित चौपाल में स्वच्छता की पाठशाला में भी सम्मिलित हुए ।

प्रमुख सचिव का स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं ग्राम पंचायत स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुये महिलाओं की स्वच्छता पाठशाला आयोजित की गई। सर्वेक्षण के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु महिलाओं के माध्यम से ग्राम के बच्चों, बुजुर्गों तथा धर्म गुरुओं की पाठशाला भी आयोजित की गई ।
प्रशिक्षित हुई महिलाओं के माध्यम से ग्रामों में जागरूकता का स्तर बढ़ेगा और जनभागीदारी के माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लक्ष्यों को प्राप्त कर ग्रामों को जीरो वेस्ट किया जायेगा, साथ ही कचरा एकत्रीकरण की निरन्तरता बनी रहेगी ।

भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत भोपाल
विकास मिश्रा सहित जनपद पंचायत फंदा सीईओ, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भोपाल , अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल , जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन परियोजना अधिकारी जिला पंचायत आजिविका मिशन सरपंच तथा बड़ी संख्या में समूह की महिलायें, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

स बार दशहरा पर्व पर गंदगी का रावण जलाया जाएगा। सफाई कर्मी की बिटिया इस राक्षस रूपी रावण का दहन करेगी। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिला पंचायत की तरफ से ईटखेड़ी में स्वछता सर्वेक्षण के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें श्रमदान से लेकर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, जरी जरदोजी प्रदर्शनी, कन्या पूजन, स्वछता एम्बेसडर सम्मान, रामलीला और इसके बाद रावण का दहन होगा। जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वछता अभियान को बढ़ावा देना है। पहली बार एक सफाई कमी की बेटी गंदगी रूपी राक्षस को मारेगी। ऐसा अवसर पहली बार है जब कोई सफाई कर्मी की बेटी रावण को तीर चलाकर मारेगी। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी और स्थानीय विधायक उपस्थित रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो