script31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा आमंत्रित | National unity day will be celebrated on 31 October | Patrika News
भोपाल

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा आमंत्रित

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।

भोपालOct 27, 2020 / 08:26 am

Hitendra Sharma

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा आमंत्रित

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा आमंत्रित

भोपाल. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।
एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि आमंत्रित होंगे। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Home / Bhopal / 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा आमंत्रित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो