scriptNavratri 2017: घर-घर में सुनाई देते हैं नवरात्रि पर ये नौ भजन | Navratri Bollywood Song Navratri Bhajan MP3 Song in India | Patrika News
भोपाल

Navratri 2017: घर-घर में सुनाई देते हैं नवरात्रि पर ये नौ भजन

नवरात्रि में भजन जगराते की शान तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही इन भजन पर भक्त खूब झूमते हैं और मां भगवती को याद करते हैं।

भोपालSep 25, 2017 / 09:20 am

दीपेश तिवारी

Navratri Bhajan
भोपाल। नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की पूजा की जाती है। इन नौ दिनों में मां भगवती के कई लोकप्रिय भजन और आरती सुनने को मिलती है। अगर आप भी भक्ति गीत पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम लेकर आएं हैं ऐसे भजन जो नवरात्रि में सबसे ज्यादा सुने जाते हैं…

नवरात्रि में ये भजन जगराते की खूब शान तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही इन भजन पर भक्त खूब झूमते हैं और मां भगवती को याद करते हैं। दरअसल हिंदू धर्म में भजन की पंरपरा काफी पुरानी है। मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में नवरात्रि में जगराते की परंपरा है, जगराते का अर्थ होता है पूरे रात मां की अराधना करना।
1. सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ सेरोंवाली, ऊंचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम ।

ऐसा कठिन बल, ऐसे घडी है,
विपदा आन पड़ी है ।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है ।
मेरा जीवन बना इक संग्राम ॥…
2. हे आयो आयो नवरात्रि त्योहार
हे आयो आयो नवरात्री त्यौहार ओ आंबे मैय्या
तेरी जय जयकार हो आंबे मैय्या तेरी जय जयकार
हे कर दे कर दे भक्तों का बेडा पर २ ओ आंबे मैय्या
तेरी जय जयकार
हम तो बालक तेरे माता और तू जीवन डेटा है २
कोई उसको छू नहीं पता तेरी शरण जो आता है २
हो आयी सिंह पे सवार तेरी शक्ती अपर
तुझे आंबे जगदम्बे जग सारा जाने रे २
आज अपना आज अपना दिखा दे चमत्कार
हो आज अपना आज अपना दिखा दे चमत्कार हो आंबे मैय्या
कर दे कर दे…
3. भोर भए दिन चार गए मेरी अंबे
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय मां ।
हे दरबारा वाली आरती जय मां ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय मां ॥
काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय मां ।
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय मां ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय मां ॥…

4. तू ही दुर्गा,तू ही काली
तू ही दुर्गा,तू ही काली,महिमा तेरी अपार
हे जगजननी, जै महामाया, आया तेरे द्वार
जै मैय्या
जै मैय्या दुर्गा भवानी, जै मैय्या
जै मैय्या दुर्गा भवानी, जै मैय्या
तेरी सिंह की माता सवारी,तेरी सिंह की माता सवारी
हाथ चक्र सुदर्शन धारी,
डाना-काना में है रौछ वास, डाना-काना में है रौछ वास
पुन्यागिरी में जलि रे जोतऽ
जै मैय्या
जै मैय्या दुर्गा भवानी, जै मैय्या
तेरी जैकार माता ऊपटा, तेरी जैकार माता ऊपटा
तेरी जै-जै हो देवी का धुरा,
तेरी जैकार माता ऊपटा, तेरी जै-जै हो देवी का धुरा
तेरी जैकार माता गंगोली, तेरी जैकार काईगाढ़ काली
जै मैय्या…
5. मैं बालक तू माता शैरोवाली
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट यह नाता शेरां वालिए ।
शेरां वालिए मां, पहाड़ा वालिए मां,
मेहरा वालिये मां, ज्योतां वालिये मां ॥

तेरी ममता मिली है मुझको, तेरा प्यार मिला है,
तेरे आँचल की छाया में मन का फूल खिला है ।
तुने बुद्धि, तुने साहस, तुने ज्ञान दिया
मस्तक ऊँचा करके जीने के वरदान दिया मां ।
तू है भाग्य विधाता, मैं बालक तू माता शेरां वालिए ॥…

6. तेरे निस दिन ज्योत जलाऊं नवरात्रि आए मां
तेरे निस दिन ज्योत जलाऊं नवरात्रि आए मां
तेरे घर में भवन सजाऊं मां नवरात्रि आए मां
तेरी निस दिन ज्योत जलाऊं नवरात्रि आए मां…

7. माता वैष्णों के आए नवरात्रे
मालिने बनादे एक सेहरा नी,
माता वैष्णो के आए नवरात्रे।
माता वैष्णो के आए नवरात्रे नी,
शेरावाली मां के आए नवरात्रे।
दिल नाचता ख़ुशी से मेरा नी,
माता वैष्णो के आए नवरात्रे॥
फूल श्रद्धा के होएंगे जब अर्पण,
शुद्ध होएगा रे मनवा का दर्पण।
जब चरणों में झुकेगी यह भावना,
हो जाएगी रे पूरी मनोकामना।
होगा जिंदगी में नया सवेरा नी,
माता वैष्णो के आए नवरात्रे॥…

8. प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी ।
भक्तों की लगी है कतार भवानी ॥
ऊंचे पर्बत भवन निराला ।
आ के शीश निवावे संसार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

जगमग जगमग ज्योत जगे है ।
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी ॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥…
9. नंगे- नंगे पांओ चल आएगा नी मां
नंगे नंगे पावं चल आ गया री मां, एक तेरा पुजारी
हाथो में ले गंगा जल गागर,
श्रधा से स्नान करा गया री मां, एक तेरा पुजारी
लाल लाल चोला किनारी गोटे वाला,
लाल लाल चुनरी ओड़ा गया री मां एक, तेरा पुजारी

चांदी की कटोरी में केसर घोल के
माथे पे तिलक गया री मां, एक तेरा पुजारी…

Home / Bhopal / Navratri 2017: घर-घर में सुनाई देते हैं नवरात्रि पर ये नौ भजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो