scriptन कम्युनिटी हाल न निगम की पार्किंग, बस हो रहे कब्जे | Neither community hall nor corporation parking, bus occupancy | Patrika News
भोपाल

न कम्युनिटी हाल न निगम की पार्किंग, बस हो रहे कब्जे

-पांच साल से लटका हुआ कम्युनिटी हाल का मामला। हवा महल पूरी जगह पर अनाधिकृत पार्किगं के साथ स्थायी शेड बना रहे लोग।

भोपालOct 13, 2019 / 09:16 am

चन्द्र प्रकाश भारती

न कम्युनिटी हाल न निगम की पार्किंग, बस हो रहे कब्जे

न कम्युनिटी हाल न निगम की पार्किंग, बस हो रहे कब्जे

भोपाल। पुराने शहर में पार्किगं के सबसे अधिक समस्या है, इसके बाद भी जहां पार्किंग के साथ कम्युनिटी हाल के लिए प्रपोजल पिछले पांच साल से लटका हुआ है। उस जमीन को प्रशासन सुरक्षित भी नहीं कर पा रहा है। इसका लाभ स्थानीय लोग ही नहीं व्यवसाई तक खूब लाभ उठा रहे है।

उन्होंने स्थाई कब्जा करने के लिए यहां वाहन ही खड़े करना ही शुरू नहीं किया है,बल्कि शेड बना-बनाकर स्थायी कब्जा भी करते जा रहे है। अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो हवा महल को तोड़कर जनहित के लिए बनाई जाने वाले पार्किंग और कम्युनिटी हाल की योजना ही खत्म हो जाएगी। बाद भी लोग यहां से हटने के नाम पर मुआवजा भी मांगने के लिए खड़े हो जाएंगे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानी चौक सोमवारा से माली पुरा मार्ग पर चिरायु अस्पताल के पीछे हवा महल के अंदर बिरजिसिया स्कूल चलता था। जिसमें पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा भी पड़ चुके है। महल जर्जर होने के कारण सरकारी स्कूल यहां से शिफ्ट कर दिया गया और महल को तोड़कर खाली मैदान बना दिया गया। बताया गया कि ये जगह पीडब्ल्यूडी के अधीन है।

ॉनगर निगम ने यहां पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर कम्युनिटी हाल और पार्किग बनाने की योजना पांच साल पहले बनाकर भेजी थी। बताया गया कि जमीन पीडब्ल्यूडी से निगम को अभी तक मिली ही नहीं है। जिसके चलते योजना ठंडे बस्तें में भी पड़ी है, बल्कि यहां हो रहे स्थायी पार्र्किंग व शेड को हटाने की कार्रवाई तक नहीं होने से कब्जाधारियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है।

इनका कहना

-चिरायु अस्पताल और आसपास के अस्पताल प्रबंधन और रहवासी यहां स्थाई कब्जा शेड बनाकर ही नहीं कर रहे है, उन्होंने अपना निजि गार्ड तक यहां खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं पुरानी गली तक को कब्जाधारी घेरते जा रहे हैं। -नरेश चौहान, रहवासी व समाजसेवी


-फाइल तो कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है,लेकिन पीडब्ल्यूडी के जमीन हस्तांतरित नहीं हो पाने के कारण हम काम नहीं कर पा रहे है। कब्जा करने वालों को दो तीन बार नोटिस दिलवा चुके है। इस कारण से यहां निगम की पार्किंग भी नहीं बना पा रहे है। -वात्सायन जैन, क्षेत्रीय पार्षद

Home / Bhopal / न कम्युनिटी हाल न निगम की पार्किंग, बस हो रहे कब्जे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो