scriptव्यापारी बोले- इतने डॉक्यूमेंट तो पासपोर्ट बनाने में नहीं मांगे | New market multi level parking pass | Patrika News
भोपाल

व्यापारी बोले- इतने डॉक्यूमेंट तो पासपोर्ट बनाने में नहीं मांगे

न्यू मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग में ही आज से बनेंगे पास

भोपालJul 28, 2018 / 07:01 am

Bharat pandey

news

New market multi level parking pass

भोपाल। न्यू मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग में व्यापारियों के रियायती दर पर पास बनाने का काम शुक्रवार दोपहर एक बजे शुरू किया गया। ठेका कंपनी माइंडटेक के कर्मचारी व्यापारी महासंघ के प्याऊ कार्यालय में बैठे। कर्मचारियों ने जैसे ही व्यापारियों को पास के लिए फॉर्म थमाया और शर्तें बताई तो वे बोल पड़े पार्किंग का पास बना रहे हो या पासपोर्ट। हमारा तो पासपोर्ट तीन डाक्यूमेंट में बन गया था और इस पार्किंग पास के लिए सात डाक्यूमेंट मांग रहे हो। व्यापारियों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद महासंध ने बिजली का बिल और गाड़ी से जुड़ा एक दस्तावेज कम करा दिया।

कई व्यापारियों ने दस्तावेजों को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया और मल्टीलेवल पार्किंग का पास नहीं बनवाने का संकल्प तक ले लिया। कई ऐसे भी रहे, जो डॉक्यूमेंट के साथ ही पास की सीमित संख्या को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। वे माइंडटेक कर्मचारियों से पूछ रहे थे कि हम तीन भाई दुकान पर रहते हैं, तीन का पास नहीं बन सकता क्या? अभी एक दुकान पर एक ही पास बनाने की बात कही जा रही है। पहले दिन 150 फार्म बांटे गए, जबकि 25 व्यापारियों ने दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा किया। इधर, न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी इससे खुश हैं। सचिव अजय देवनानी का कहना है कि पास के लिए सब उत्साहित है। किसी तरह की कोई नाराजगी या विवाद वाली बात नहीं है।

 

इन दस्तावेजों से बढ़ी परेशानी
मल्टीलेवल पार्किंग रियायती पास के लिए व्यापारी का आधार कार्ड, व्यापारी महासंघ का रजिस्ट्रेशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, गाड़ी का बीमा, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, दुकान का गुमाश्ता और व्यापारी लायसेंस की कॉपी मांगी जा रही है।

 

माइंडटेक की इन शर्तों से व्यापारी नाराज
– माह की पांच तारीख के बाद कार्ड रिचार्ज किया तो 3 प्रतिशत पैनाल्टी।
– कार्ड जिसके नाम हो और जिस गाड़ी का हो वही पार्क हो सकेगी।
– कार्ड गुमने या बदलने पर 100 रुपए का चार्ज लगेगा।
– पार्किंग खुद की रिस्क पर करें। गाड़ी में टूट फूट, चोरी की जिम्मेदारी कंपनी की नहीं होगी।
– कंपनी व्यापारी का पास कभी भी रद्द कर सकेगी।

 

व्यापारी बोले-

व्यापारियों को सहूलियत देना थी न कि दिक्कत। आसानी से पास बनाने थे। यह काम तो आइडी कार्ड से हो जाता। मैं नहीं बनवा रहा हूं पास। – मुकेश गोयल, व्यापारी
दस्तावेज काफी हंै। इसके अलावा इसमें उन करीब 350 व्यापारियों का जिक्र नहीं है, जो महासंघ के सदस्य नहीं है। शर्तें नहीं थोपना चाहिए। – प्रदीप गुप्ता, व्यापारी

न्यू मार्केट के व्यापारियों-कर्मचारियों के 3000 वाहन हैं और पास 500। यही विवाद का कारण बन रहा है। इसमें भी तमाम शर्तें हैं, जो ठीक नहीं है। – कैलाश मिश्रा, व्यापारी

Home / Bhopal / व्यापारी बोले- इतने डॉक्यूमेंट तो पासपोर्ट बनाने में नहीं मांगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो