scriptमंगलवार को कोलार में नहीं होगी जलापूर्ति, 16-17 को भोपाल शहर में नहीं आएगा पानी | no water supply in kolar on tuesday | Patrika News
भोपाल

मंगलवार को कोलार में नहीं होगी जलापूर्ति, 16-17 को भोपाल शहर में नहीं आएगा पानी

मेंटेनेंस के लिए अगले तीन दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

भोपालOct 15, 2019 / 09:16 am

सुनील मिश्रा

दिवाली से 20 दिन पानी संकट झेलेंगे लोग

दिवाली से 20 दिन पानी संकट झेलेंगे लोग

भोपाल। बारिश बाद जलापूर्ति प्रोजेक्ट्स में मेंटेनेंस के चलते जलापूर्ति में घोषित कटौती की जा रही है। कोलार क्षेत्र को जलापूर्ति करने वाले केरवा प्रोजेक्ट में मेटेनेंस व सफाई काम से मंगलवार को पानी नहीं आएग, जबकि भोपाल को पानी देने वाले कोलार डेम प्रोजेक्ट में ग्रेविटी लाइन में रखरखाव से 16 अक्टूबर की शाम और 17 अक्टूबर की सुबह की जलापूर्ति बंद रहेगी।

15 अक्टूबर को कोलार क्षेत्र में नहीं आएगा पानी
सर्वधर्म कालोनी, दामखेड़ा, अमरनाथ कॉलोनी, महाबली नगर, कान्हा कुंज, संजय नगर, मंदाकिनी, कृष्णा होम्स, प्रियंका नगर, सौरव नगर, ललिता नगर, राजहर्ष कॉलोनी, आम्र विहार, फाइन एवेन्यू, अंकित परिसर, बंजारी हिल्स, कस्टम कालोनी, साईंनाथ तथा दानिश नगर इत्यादि क्षेत्रों में प्रात: कालीन एवं सांयकालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

16 अक्टूबर शाम को यहां नहीं मिलेगा कोलार का पानी
नारियल खेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी केम्प, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, साईंबाबा नगर, ई-7 अरेरा कॉलोनी, ई-6 अरेरा कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल, इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कॉलोनी।

17 अक्टूबर सुबह यहां नहीं आएगा कोलार का पानी
अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), रेल्वे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाट्र्स, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनियम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटीनगर, 228 क्वाटर्स, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25 वीं बटालियन, गीताजंली कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए-बी-सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरा गांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा।

निगम टैंकरों से करेगा सप्लाई
जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होगी वहां पर नगर निगम अपने टैंकरों से पानी सप्लाई करेगा। संबंधित क्षेत्र के लोग इसका लाभ ले सकते हैं। यदि किसी के यहां पानी बिल्कुल खत्म हो गया तो वह नगर निगम के कॉल सेंटर पर फोन कर इसकी जानकारी देकर टैंकर बुला सकते हैं।

Home / Bhopal / मंगलवार को कोलार में नहीं होगी जलापूर्ति, 16-17 को भोपाल शहर में नहीं आएगा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो