scriptअब प्राथमिक स्कूलों के बच्चें पढ़ेंगे इंग्लिश, बोलेंगे इंग्लिश | Now children will read English from first class in government schools | Patrika News
जयपुर

अब प्राथमिक स्कूलों के बच्चें पढ़ेंगे इंग्लिश, बोलेंगे इंग्लिश

प्रदेश भर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से जोड़ने के प्रति राजस्थान सरकार का रुझान बाद रहा है। इसके लिए राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने अकादमिक सत्र 2017 -18 के लिए अंग्रेजी विषय की वर्कबुक तैयार करवाई है।

जयपुरApr 15, 2017 / 12:06 pm

rajesh walia

government school

government school

प्रदेश भर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से जोड़ने के प्रति राजस्थान सरकार का रुझान बाद रहा है। इसके लिए राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने अकादमिक सत्र 2017 -18 के लिए अंग्रेजी विषय की वर्कबुक तैयार करवाई है।



 प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। विभाग ने यह प़ुस्तकें पढ़े भारत, बढ़े भारत के नवाचार के तहत तैयार की हैं। इस वर्कबुक के वितरण से प्रदेशभर के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे करीब छह लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।



इस वर्कबुक के वितरण के बाद से सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थी पहली कक्षा से ही अंग्रेजी सीख सकेंगे। सभी विद्यालयों में यह पुस्तकें पच्चीस अप्रैल तक पहुंचाई जाएगी। यह पुस्तकें बहुरंगी और चित्रात्मक होगी।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो