scriptअब ऑनलाइन मिलेंगे खसरा, नक्शे व नामांतरण के डॉक्यूमेंट्स | Now measles, maps and documents of conversion will be available online | Patrika News
भोपाल

अब ऑनलाइन मिलेंगे खसरा, नक्शे व नामांतरण के डॉक्यूमेंट्स

प्रमाणित कॉपियों को भू अभिलेख के वेबपोर्टल पर जारी कर दिया है….

भोपालJun 11, 2021 / 05:48 pm

Ashtha Awasthi

gettyimages-1220997684-170667a.jpg

Land record

भोपाल। मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता के तहत इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में उपलब्ध अभिलेखों की प्रमाणित कॉपियों को भू अभिलेख (Land record) के वेबपोर्टल पर जारी कर दिया है । खसरा एक साला, खसरा पांच साला, खाता जमाबंदी (खतौनी), अधिकार अभिलेख, खेवट, निस्तार पत्रक, ए 4 साइज में नक्शे की कॉपी, नामांतरण पंजी की प्रति ए 4 आकार में, किसी राजस्व प्रकरण में आदेश की कॉपी मिल सकेगी।

ये भी मिलेंगे ऑनलाइन

इसी तरह राजस्व प्रकरण पंजी की प्रति ए 4 आकार में, हस्तलिखित खसरा पांच ( स्कैन की गई प्रति ) ए 4 आकार में, हस्तलिखित राजस्व प्रकरण पंजी स्कैन की गई प्रति ए 4 आकार में पहले पृष्ठ के लिए फीस 30 रुपए एवं प्रत्येक पेज के लिए फीस 15 रुपए निर्धारित की गई है।

अभी पोर्टल पर वे ही अभिलेख होंगे जिन्हें रिकॉर्ड रूम में स्कैन कर भू अभिलेख पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है तथा आरसीएमएस पोर्टल पर पहले से उपलब्ध हैं। लोग ऑनलाइन भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81svnp
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो