भोपाल

इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी कीमतें, अब राशन में मिलेगा महज 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतें बढऩे का सीधा असर सरकार की योजनाओं पर पडऩे के आसार हैं।

भोपालMay 22, 2022 / 04:15 pm

Subodh Sarswat

इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी कीमतें, अब राशन में मिलेगा महज 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल

भोपाल. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतें बढऩे का सीधा असर सरकार की योजनाओं पर पडऩे के आसार हैं। केन्द्र सरकार ने अब गरीबों को बांटे जाने वाले गेहूं की मात्रा तीन किलो से घटाकर दो किलो कर दी है, जबकि चावल की मात्रा दो किलो से बढ़ाकर तीन किलो की है। इस संबंध में केन्द्र ने राज्य सरकारों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अगले महीने से राज्य में यह व्यवस्था लागू हो सकती है।

40 लाख टन गेहूं की खरीदी हुई

दरअसल, मध्यप्रदेश में इस वर्ष करीब 40 लाख टन गेहूं की खरीदी हुई है, जो अपेक्षाकृत कम है। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने की तारीख बढ़ाने के बाद भी केन्द्र खाली पड़े हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 मई तक एक-दो लाख टन गेहूं की खरीदी और हो सकती है। बाजार में गेहूं की कीमतें ज्यादा होने से मंडियों में आवक ज्यादा है। सरकार के पास वर्तमान में डेढ़ सौ लाख टन अनाज का भंडारण है। इसमें से सरकार 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेच रही थी। 12 लाख टन बेच भी चुकी थी, पर अब नहीं बेचेगी।

यह भी पढ़ें : शाम 6 से रात 9 बजे तक संभलकर चलें, सड़क पर हो गई 2872 लोगों की मौत

30 लाख मीट्रिक टन वितरण

सरकार प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख गरीब परिवारों और टेकहोम राशन में करीब 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक प्रति वर्ष गेहूं बांटती है। इसके अनुसार तो वर्तमान में स्थिति बेहतर है, लेकिन यदि यही स्थिति रही तो अगले साल गरीबों को अनाज बांटने में गेहूं की कमी हो सकती है।

Home / Bhopal / इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी कीमतें, अब राशन में मिलेगा महज 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.