scriptPatrika Big News Sanskriti Department MP Senior Artist Pension Plan | प्रदेशभर के बुजुर्ग 52 कलाकारों-साहित्यकारों की पेंशन के अटके प्रकरणों में कमेटी ने लगाई मुहर, अब शुरू हो जाएगी मासिक पेंशन | Patrika News

प्रदेशभर के बुजुर्ग 52 कलाकारों-साहित्यकारों की पेंशन के अटके प्रकरणों में कमेटी ने लगाई मुहर, अब शुरू हो जाएगी मासिक पेंशन

locationभोपालPublished: Dec 02, 2022 06:52:22 pm

Submitted by:

shyam singh tomar

पत्रिका बिग इम्पैक्ट...
- पत्रिका ने मुद्दा उठाया तब आला अफसरों की नींद टूटी, वर्ष 2019 के बाद अब हो पाई पेंशन कमेटी की बैठक
- समिति ने पेंशन राशि बढ़ाने, वार्षिक आय और परिजनों की संख्या से लेकर सूची में शामिल फर्जी नामों के प्रमाणन की अनुशंसा भी की है

bujurag_kalakar_story_1.jpg
भोपाल. प्रदेश के बुजुर्ग 52 कलाकारों-साहित्यकारों का लंबे समय से जारी संघर्ष सोमवार को उस समय खत्म हुआ जब उनके अटके पेंशन प्रकरणों पर संस्कृति संचालनालय की जिम्मेदार समिति ने मुहर लगा दी। राज्य में 60 साल से अधिक उम्र के कलावंत-साहित्यकर्मियों को मासिक 1500 रुपए पेंशन दी जाती है, लेकिन इसके लिए भी उन्हें जिला प्रशासन से लेकर संस्कृति संचालनालय तक भटकना पड़ रहा है। इन कलाकारों का यह भी आरोप है कि प्रदेशभर में होने वाले समारोह और आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर नहीं मिलता। इन आयोजनों में दूसरे राज्यों के बाहरी को लाखों रुपए तो प्रदेश वालों को औने-पौने सम्मान निधि देकर इतिश्री की जा रही है। पत्रिका ने दोनों ही मुद्दों को मुखर किया। 14 नवंबर 2022 को कलाकारी का दम घुटा तो 15 नवंबर 2022 को घर का जोगी जोगड़ा, आन गांव का सिद्ध... शीषर्क से समाचार प्रकाशित किए गए। इसके बाद संस्कृति संचालनालय के आला अधिकारियों की नींद टूटी। उन्होंने ताबड़तोड़ 28 नवंबर को आर्थिक रूप विपन्न कलाकारों-साहित्यकारों के लिए गठित वृद्ध कलाकार पेंशन कमेटी की बुलाई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.