scriptPatrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 3 बजे तक की बड़ी ख़बरें | patrika radio coronavirus audio bulletin 03.00 pm 9 april 2020 | Patrika News

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 3 बजे तक की बड़ी ख़बरें

locationभोपालPublished: Apr 09, 2020 03:05:53 pm

Submitted by:

Manish Gite

पत्रिका के रेडियो बुलेटिन में पेश हैं दोपहर 3 बजे तक की खबरें…।

audio3.jpg


इंदौर में कोरोना पीड़ित डाक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की आज मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान देने वाले डाक्टर की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैं। चौहान ने कहा कि आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि।

 

मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 395 पहुंच गई है। इनमें से 30 संक्रमितों की मौत हो गई है। इंदौर 213, भोपाल 95, मुरैना 13, उज्जैन 15, खरगोन 12, बड़वानी 12, जबलपुर 9, ग्वालियर 6, इटारसी 6, छिंदवाड़ा 4, शिवपुरी-विदिशा 2-2, कटनी, खंडवा, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला।

 

इन शहरों में मौत की बात करें तो अब तक इंदौर में 21, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 21, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।

लॉकडाउन का आज 16वां दिन है। इसे बावजूद भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसे लेकर सरकार भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में अब तक 5019 पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 149 मृत्यु हो चुकी है। अब तक 402 संक्रमित ठीक हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 773 नए केस दर्ज हुए हैं।

मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। इसके अलावा चौहान ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी नागरिक #COVID19 संक्रमण की जानकारी जानबूझकर प्रशासन से छुपाये, उसके विरुद्ध FIR एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने परिवार के साथ घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो