भोपाल

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 3 बजे तक की बड़ी ख़बरें

पत्रिका के आडियो बुलेटिन में पेश हैं दोपहर तीन बजे तक की बड़ी खबरें…।

भोपालApr 08, 2020 / 02:52 pm

Manish Gite

Audio Bulletin

 

मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। सरकारी व्यवस्था बिगड़ न जाए इसे लेकर एस्मा लागू किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। इस कानून के तहत अब अति आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी अवकाश या हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। इस कानून के तहत सरकार को हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कई अधिकार प्राप्त हो गए हैं।

 

मध्य प्रदेश में अब तक 313 कोरोना के पॉजिटिव हो गए हैं। इसके अलावा इंदौर में 173, भोपाल में 84, मुरैना में 13, जबलपुर में 8, उज्जैन में 13, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, ग्वालियर में छह, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 मरीज हैं, जबकि कटनी, विदिशा, बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद में एक-एक संक्रमित आ गए हैं। अब तक इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 14, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।

 

सीएम चौहान ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने घर में रहें और स्वस्थ रहें।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार तक देशभर में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 4421 पहुंच गई है, जबकि देशभर में 117 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए हम इसे रोक सकते हैं। इस महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन ही सबसे महत्वपूर्ण दवा है। देश के लोगों के सहयोग से ही इस बीमारी से जीत सकते हैं।

 

पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने परिवार के साथ घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Home / Bhopal / Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 3 बजे तक की बड़ी ख़बरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.