scriptVIDEO STORY: मास्क आदि के बिना बैंक और कियोस्क सेंटर पहुंचे लोग,लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस को पालन नहीं | People arriving at banks and kiosk centers without masks | Patrika News
भोपाल

VIDEO STORY: मास्क आदि के बिना बैंक और कियोस्क सेंटर पहुंचे लोग,लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस को पालन नहीं

अगर पैसे निकलवाना जरूरी न हो तो बैंक जाने से बचे।

भोपालApr 09, 2020 / 10:19 am

Amit Mishra

VIDEO STORY: मास्क आदि के बिना बैंक और कियोस्क सेंटर पहुंचे लोग,लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस को पालन नहीं

VIDEO STORY: मास्क आदि के बिना बैंक और कियोस्क सेंटर पहुंचे लोग,लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस को पालन नहीं

भोपाल। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया ताकि कोरोना के वायरस के संकमण को रोक जा सके,लेकिन प्रशासन और सरकारों के द्वारा बार बार अपील करने के बाद भी न तो लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है और न ही मास्क आदि का प्रयोग। जिस कारण कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ सकती। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण और देश में लॉक डाउन लागू होने से केंद्र सरकार ने जनधन खातों में 500 रुपए की राशि दी गई। केंद्र सरकार की ओर से महिला जनधन खातों में अप्रैल माह से तीन महीने तक 500 रुपए देने की घोषणा के बाद से बैंक और कियोस्क सेंटर पर लाइन लगना शुरू हो गई है।जनधन खातों में राशि पहुंचने के बाद महिलाएं राशि को निकलने के लिए बैंक और कियोस्क सेंटर पर भीड़ लगा रहीं है। बैंक और कियोस्क सेंटर पर अधिक लोगों के पहुंचने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है।

 

Home / Bhopal / VIDEO STORY: मास्क आदि के बिना बैंक और कियोस्क सेंटर पहुंचे लोग,लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस को पालन नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो