scriptइस अस्पताल में लोग एक दूसरे से नहीं मिलाते हाथ, इस बड़े कारण से करते है नमस्ते | People do not shake hands with each other in this hospital | Patrika News
भोपाल

इस अस्पताल में लोग एक दूसरे से नहीं मिलाते हाथ, इस बड़े कारण से करते है नमस्ते

हमीदिया अस्पताल में अब कोई हाथ मिलाकर अभिवादन नहीं करता, बल्कि नमस्ते कहते हैं।

भोपालDec 17, 2019 / 11:35 am

praveen shrivastava

news_bhopal.jpg

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइफ्लू को रोकने अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग का कहना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को अलर्ट पर रखा है। एडवाइजरी जारी कर कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों, यात्रियों से न हाथ मिलाए, न ही उनसे गले मिले सिर्फ नमस्ते करें। बतादें कि अब तक चार मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है वहीं 60 से ज्यादा मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं।


स्वाइन फ्लू के इलाज को लेकर बनेगी गाइडलाइन
निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के इलाज के खर्च पर भी विभाग की नजर है। दरअसल अस्पतालों के शुल्क को कोई मापदंड नहीं है। एेसे में अस्पताल कई बार स्वाइन फ्लू के नाम पर मरीजों से एक लाख रूपए तक ले लेते हैं। इसे रोकने के लिए संभागीय प्रशासन गाइडलाइन बनाने जा रहा है। इसमें फीस की अधिकतम सीमा तय की जाएगी।

Home / Bhopal / इस अस्पताल में लोग एक दूसरे से नहीं मिलाते हाथ, इस बड़े कारण से करते है नमस्ते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो