scriptमंत्रियों के स्टॉफ से हटेंगे भाजपाई मानसिकता के लोग | People of BJP's mentality will be removed from the staff of ministers | Patrika News
भोपाल

मंत्रियों के स्टॉफ से हटेंगे भाजपाई मानसिकता के लोग

दागियों की भी होगी छुट्टी,
– दो मंत्री के ओएसडी के हनीट्रैप में फंसने के बाद फैसला
 

भोपालFeb 20, 2020 / 09:15 pm

Arun Tiwari

मंत्रियों के स्टॉफ से हटेंगे भाजपाई मानसिकता के लोग

मंत्रियों के स्टॉफ से हटेंगे भाजपाई मानसिकता के लोग

भोपाल : प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के ओएसडी हरीश खरे और अरुण निगम के नाम हनीट्रैप में आने के बाद सरकार फिर से मंत्रियों के स्टाफ की पड़ताल कर रही है। मंत्रियों के स्टाफ से ऐसे लोगों की छुट्टी की जाएगी जो भाजपाई मानसिकता के माने जाते हैं। साथ ही उन अधिकारियों को भी स्टाफ से हटाया जाएगा जिनका नाम पहले किसी भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ चुका है। मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते हैं कि उनके मंत्रियों का स्टाफ की छवि और आचरण बिल्कुल साफ स्वच्छ हो। एआईसीसी ने भी इस संबंध में जानकारी मांगी है। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया अगले सप्ताह इसी संबंध में सभी मंत्रियों की बैठक लेने वाले हैं।

बावरिया ने तैयार किया आठ बिंदुओं का दस्तावेज :
मंत्रियों से सवाल-जवाब करने के लिए दीपक बावरिया ने आठ बिंदुओं का दस्तावेज तैयार किया है। दरअसल सरकार तो बदल गई लेकिन अधिकांश मंत्रियों का स्टाफ वही है जो पिछले 15 सालों की भाजपा सरकार के समय उनके मंत्रियों का रहा है। स्टाफ की छवि का असर सीधा मंत्रियों पर पड़ता है इसलिए इसमें सावधानी बरती जा रही है। दीपक बावरिया इस बैठक में मंत्रियों के स्टाफ के साथ उनके जिलों में दौरे से जुड़ी कुछ गाइडलाइन भी जारी करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात और उनकी शिकायतें सुनने के लिए भी समय निर्धारित किया जाएगा। पीसीसी में भी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।


अगले सप्ताह मैं मंत्रियों की बैठक लेने वाला हंू। जिसमें मंत्रियों के स्टाफ के बारे में सावधानी बरतने के साथ ही उनका कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद की व्यवस्था भी बनर्इा जाएगी। मंत्रियों की प्रशासनिक मजबूरियां भी होती हैं उनका भी ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन में कई भाजपाई मानसिकता के लोग हैं जो सरकार की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। – दीपक बावरिया प्रदेश प्रभारी,कांग्रेस –

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो