scriptpetrol diesel price: इस शहर में 84 रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानिए आपके यहां क्या हैं ताजा रेट ? | petrol and diesel price today 5 january 2024 check petrol diesel rate | Patrika News
भोपाल

petrol diesel price: इस शहर में 84 रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानिए आपके यहां क्या हैं ताजा रेट ?

जानिए क्या है आज का रेट…..

भोपालJan 05, 2024 / 08:32 am

Astha Awasthi

gettyimages-522072074-170667a.jpg

petrol diesel price

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्की तेजी दिख रही है. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड बढ़त के साथ 72.71 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 78.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। ऐसे में आज देश में पेट्रोल-डीजल किस रेट (Petrol Diesel Rate Today) पर मिल रहा है, ये जानना आपके लिए जरूरी है।

मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर है। उज्जैन में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की गिरावट हुई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.81 रुपये और डीजल की 94.08 रुपये है। रीवा में 32 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये है, यहाँ डीजल 96.12 रुपये में बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल के कीमत में 44 पैसे और डीजल के भाव में 40 पैसे की कटौती हुई है, यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है। राजगढ़ में पेट्रोल पर 96 पैसे और डीजल पर 89 पैसे की कमी आई है। अशोकनगर, बेतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रतलाम, सागर, शिवपुरी, सिंगरौली और टीकमगढ़ में भी ईंधन के भाव गिरावट देखी गई है।

कटनी में पेट्रोल पर 93 पैसे और डीजल पर 85 पैसे का इजाफा हुआ है। सिवनी में पेट्रोल पर 87 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की वृद्धि हुई है। सीधी में पेट्रोल पट 64 पैसे और डीजल पर 59 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। विदिशा में पेट्रोल पर 43 पैसे और डीजल पर 38 पैसे का उछाल आया है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में

आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Hindi News/ Bhopal / petrol diesel price: इस शहर में 84 रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानिए आपके यहां क्या हैं ताजा रेट ?

ट्रेंडिंग वीडियो