scriptअभी और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिये आगामी दिनों मे कितने रुपये लीटर तक बढ़ सकते हैं दाम! | Petrol and Diesel prices are going to increase in india next few days | Patrika News
भोपाल

अभी और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिये आगामी दिनों मे कितने रुपये लीटर तक बढ़ सकते हैं दाम!

इंटरनेशनल क्रूड मार्केट में बढ़ी कीमत…

भोपालMay 28, 2019 / 06:40 pm

दीपेश तिवारी

new petrol diesel rates

अभी और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिये आगामी दिनों मे कितने रुपये लीटर तक बढ़ सकते हैं दाम!

भोपाल। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है, दाम बढ़ने का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। जानकारों के अनुसार, इंटरनेशनल क्रूड मार्केट में बढ़ी कीमतों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम 3 रुपए तक बढ़ सकते हैं।


आज 28 मई 2019 का रेट:
पेट्रोल : 74.87 रुपए लीटर
डीजल ?? : 67.96 रुपए लीटर

 

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से जल्द कोई राहत मिलने की गुंजाइश नहीं दिखती है। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में भी 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ौतरी हो चुकी है।

आखिरी चुनाव के बाद ऐसे बढ़े दाम…

दिनांकपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
28 मई 2019₹ 74.87₹ 67.96
27 मई 2019₹ 74.78₹ 67.91
26 मई 2019₹ 74.68₹ 67.91
25 मई 2019₹ 74.53₹ 67.84
24 मई 2019₹ 74.39₹ 67.71
23 मई 2019₹ 74.25₹ 67.55
22 मई 2019₹ 74.17₹ 67.46
21 मई 2019₹ 74.17₹ 67.46
20 मई 2019₹ 74.12₹ 67.37

पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार छठे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। वहीं डीजल में 26 व 27 मई को एक समान रेट रहने के बाद 28 मई को .05 पैसे की वृद्धि हुई।
वहीं जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में पिछले दिनों रही तेजी के चलते देश की तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे 3 रुपए प्रति लीटर तक की वृद्धि कर सकती हैं।
जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी के बावजूद लोकसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम पर नियंत्रण बनाए रखा, जिसके बाद उनको अपने घाटे को पाटने के लिए कीमतें बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं होगा।
पूर्व से ही ये माना जा रहा था कि चुनाव समाप्त होने पर पेट्रोल और डीजल के दाम में 3-4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि चुनाव समाप्ति से अब तक एक रुपए प्रति लीटर भी दाम नहीं बढ़े हैं, लिहाजा यह वृद्धि का सिलसिला आगे जारी रहने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का अगस्त डिलिवरी अनुबंध 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 68.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि विगत 15 दिनों के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर से ऊपर ही बना रहा।
माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी के बावजूद लोकसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम पर नियंत्रण बनाए रखा, जिसके बाद उनको अपने घाटे को पाटने के लिए कीमतें बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं होगा।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब यानि चुनाव समाप्त होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में 3-4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है।

Home / Bhopal / अभी और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिये आगामी दिनों मे कितने रुपये लीटर तक बढ़ सकते हैं दाम!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो