scriptPetrol Diesel Price: 2 रूपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जनता को बड़ी राहत | Petrol Diesel Price reduce 2 Rs per litter before lok sabha elections 2024 | Patrika News
भोपाल

Petrol Diesel Price: 2 रूपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जनता को बड़ी राहत

Lok Sabha Elections 2024 से पहले महंगाई की मार झेल रही जनता को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

भोपालMar 14, 2024 / 10:27 pm

Shailendra Sharma

petrol_diesel_price.jpg

Petrol Diesel Prices Cut By Rs 2 per litter : लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मोदी सरकार ने महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल डीजल 2 रूपए प्रति लीटर सस्ता करने का फैसला लिया है। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया है कि कटौती के बाद पेट्रोल डीजल की नई कीमतें कल यानी 15 मार्च सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो जाएंगी।

 


केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रूपए प्रति लीटर सस्ता किए जाने के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल का रेट प्रति लीटर 106 रूपए 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट 91 रुपए 56 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

 


पेट्रोल डीजल सस्ता होने की खुशखबरी केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ट्वीट कर देशवासियों को दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। केंद्रीय मंत्री ने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने लिखा…

वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया।

Home / Bhopal / Petrol Diesel Price: 2 रूपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जनता को बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो