scriptपेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें अपने शहर में आज का भाव | petrol diesel price today 23 june | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें अपने शहर में आज का भाव

petrol diesel price today जानिए मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम….।

भोपालJun 23, 2021 / 12:21 pm

Ashtha Awasthi

petrol.jpg

petrol diesel price in madhya pradesh

भोपाल। डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंगकंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 97.50 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.23 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.63 रुपये व डीजल की कीमत 95.72 रुपये प्रति लीटर है। वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 29वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बुधवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं।

आज के ताजा भाव जानने के लिए यहां करें क्लिक

petrol_diesel_price44.jpg

वहीं अधिक माइलेज और इंजन की लंबी उम्र देने का दावा करने वाला प्रीमियम (स्पीड) पेट्रोल पिछले ढाई वर्ष में 33.99 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। आलम यह है कि वर्तमान में इसकी बिक्री 25 फीसदी से भी कम हो चुकी है। महंगी गाड़ियों के शौकीन लोगों को प्रीमियम पेट्रोल लेना महंगा पड़ता है, पर इतने बढ़ते दामों ने परेशानी को बढ़ा दिया है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ते दामों से जहां आम जनता परेशान है। वहीं मजे की बात यह है कि दामों की बढ़ोतरी के विरोध में कोई भी खड़ा दिखाई नहीं देता है। डीजल के बढ़ते दामों से जहां महंगाई को बढ़ावा मिल रहा है वही पंप डीलरों का कहना है कि यदि सरकार टैक्स में कमी नहीं करती है तो आने वाले दिनों में काम करना भी मुश्किल हो जाएगा।

जानिए क्या है भोपाल का रेट

अप्रैल के महीने में मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में कम हुए पेट्रोल के दामों (price of petrol and diesel) से आम आदमी को बड़ी राहत मिली थी हालांकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 23 जून को पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 105.72 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Premium petrol in Burhanpur Rs 110 a liter, plain petrol crosses Rs 106
IMAGE CREDIT: patrika

मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों के दाम
petrol diesel price today 23 june 2021

 

शहर

पेट्रोलडीजल
भोपाल

105.7296.93
उज्जैन106.1097.30
जबलपुर

105.7696.98
ग्वालियर

105.6896.89
इंदौर105.7997.02

 

देश की राजधानियों के हाल

अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 103.63 रुपये और डीजल 95.72 रुपये महंगा हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 97.38 और डीजल 91.08 का चेन्नई में पेट्रोल 98.65 का और डीजल 92.83 रुपये का मिल रहा है। वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 93.54 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 93.13 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 99.55 रुपये और डीजल 93.56 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 93.77 रुपये और डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 94.70 रुपये और डीजल 88.64 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

रोज होता है कीमतों में बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

एक मैसेज से जानिए आज के दाम

अगर आप घर बैठे पेट्रोल के भाव जानना चाहते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के भावों को पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के पंपों के दाम के लिए RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें। शहर का कोड आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इनके अलावा BPCL के पंपों पर जाने वाले कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8255p4
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो