scriptआज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जरूरी में भरवाना है पेट्रोल व डीजल तो इस समय जाएं | Petrol pumps will remain closed today | Patrika News
भोपाल

आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जरूरी में भरवाना है पेट्रोल व डीजल तो इस समय जाएं

मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों की कुछ मांगों के चलते आज यानी 25 मई को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

भोपालMay 25, 2022 / 09:14 am

Subodh Tripathi

आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जरूरी में भरवाना है पेट्रोल व डीजल तो इस समय जाएं

आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जरूरी में भरवाना है पेट्रोल व डीजल तो इस समय जाएं

भोपाल. मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों की कुछ मांगों के चलते आज यानी 25 मई को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, हालांकि पेट्रोल पंप पूरे समय बंद नहीं रहेंगे, महज 2 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद किए जाएंगे, अगर ऐसे में आपको उस समय कहीं जाना है, तो इससे पहले ही अपने वाहनों में पेट्रोल व डीजल भरवा लें।


जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश के करीब 4 हजार 900 पेट्रोल पंप शाम 7 बजे से रात 9 बजे के बीच बंद रहेंगे, इन दो घंटों में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा, दरअसल ये बंद पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा कुछ मांगों को लेकर बंद रखा जा रहा है, अगर उनकी मांगे फिर भी पूरी नहीं होती है, तो डीलर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 70 सालों से लालटेन, चिमनी और मशाल की रोशनी में हो रही यहां शादियां

ये हैं प्रमुख मांगे
पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग है कि उनका कमीशन बढ़ाया जाए, एडवांस जमा एक्साइज ड्यूटी की राशि वापस की जाए, कमीशन बिक्री मूल्य 5 प्रतिशत किया जाए, इसी के साथ अन्य मांगों को लेकर पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल है। चूंकि अकेले राजधानी भोपाल में करीब 150 से अधिक पेट्रोल पंप हैं, यहां हर दिन करीब 10 लाख लीटर पेट्रोल और करीब 11 लाख लीटर डीजल की खपत होती है, इस मान से शाम के समय पेट्रोल पंप बंद रहने का असर बिक्री पर भी पड़ सकता है, क्योंकि इसी समय अधिक लोग पेट्रोल डीजल लेते हैं। दिन में गर्मी के कारण लोग बाहर नहीं निकलते हैं, लेकिन शाम को मौसम में थोड़ी ठंडाई होने पर लोग बाहर निकलते हैं, इस दौरान पेट्रोल डीजल पंप बंद रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है।

Home / Bhopal / आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जरूरी में भरवाना है पेट्रोल व डीजल तो इस समय जाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो