scriptट्रेनिंग में नहीं लग रहा नवआरक्षकों का मन,जानिये कारण | police new constables are not interested in training | Patrika News
भोपाल

ट्रेनिंग में नहीं लग रहा नवआरक्षकों का मन,जानिये कारण

ट्रेनिंग का सिलेबस पूरा न कर पाने वाले 60 नवआरक्षकों को वापस कर अगले सत्र ट्रेनिंग करने को कहा गया है।

भोपालSep 18, 2017 / 10:18 am

दीपेश तिवारी

police training
भोपाल। प्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स में प्रशिक्षण ले रहे नवआरक्षकों का मन ट्रेनिंग में नहीं लग रहा है। दरअसल इनमें से अधिकांश किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
इसके कारण छुट्टियों की संख्या ज्यादा है। तमाम सख्ती के बावजूद एक सैंकड़ा से अधिक ट्रेनी एेसे हैं, जो लम्बी छुट्टियों पर हैं। ट्रेनिंग का सिलेबस पूरा न कर पाने वाले 60 नवआरक्षकों को वापस कर अगले सत्र ट्रेनिंग करने को कहा गया है।
आगामी महीनों में यह समस्या बढ़ सकती है। ट्रेनिंग से जुड़े अधिकारियों का कहना है, इस बार कांस्टेबल परीक्षा में चयनित युवाओं में उच्च शिक्षित आवेदकों की संख्या अधिक है। ग्वालियर के तिघरा में ही 1378 ट्रेनीज में से 61 एेसे हैं, जो कांस्टेबल की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास ही हैं। 570, 12वीं पास हैं, बाकी ग्रेजुएट या पीजी हैं। प्रदेश भर के कुल ट्रेनीज में 10वीं पास युवाओं की संख्या 550 है।
ट्रेनिंग ब्रेक पर करते हैं जिला वापस –
प्रदेश में पांच हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती की गई है। चयनित आरक्षकों में से 4600 ट्रेनिंग करने पहुंचे। इन्हें भोपाल के भौंरी, ग्वालियर के तिघरा,सागर, रीवा, पचमढ़ी, उज्जैन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स में ट्रेनिंग दी जा रही है। कांस्टेबल्स को नौ महीने की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है।प्रशिक्षण शाखा के अनुसार 10 दिनों से ज्यादा का गैप आते ही ट्रेनिंग ब्रेक मानी जाती है। एेसे ट्रेनीज को उनके गृह जिले भेज दिया जाता है। अगले सेशन में फिर नौ महीने ट्रेनिंग करनी होती है।
फैक्ट फाइल –
5000 अभ्यार्थी : कांस्टेबल परीक्षा में सफल हुए ।
4600 अभ्यार्थी : कांस्टेबल ट्रेनिंग लेने पहुंचे ।
60 अभ्यार्थी : अब तक जिला वापस हुए ।
10 अभ्यार्थी : की जिला वापसी की प्रक्रिया जारी।
4050 अभ्यार्थी : कांस्टेबल परीक्षा में सलेक्ट हुए ग्रेज्युएट।
 10 से अधिक कतार में…
वापस भेजे जाने के लिए 10 से अधिक कतार में हैं, जिनकी ट्रेनिंग पूरी होना मुश्किल दिख रहा है। ट्रेनिंग के लिए उन्हें विधिवत ज्वाइनिंग और वेतन मिलता है। जबकि कुछ वर्षों पूर्व तक ट्रेनिंग में आने वाले कांस्टेबल्स में से ज्यादातर ट्रेनिंग पूरी करते थे।
कांस्टेबल भर्ती में न्यूनतम अर्हाता 10वीं पास है, लेकिन अधिकांश चयनित अभ्यर्थी उच्च शिक्षित हैं। एेसे में इनमें से कई की प्राथमिकता कांस्टेबल ड्यूटी की नजर नहीं आती, जिसका असर टे्रनिंग पर भी दिख रहा है।
– अशोक अवस्थी, एडीजी, ट्रेनिंग
इधर, एक दो दिन में गिर सकती हैं तेज बौछार:
राजधानी भोपाल में तापमान फिर 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। धूप और गर्मी से बढ़ी उमस ने रविवार को दिनभर लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार अंचल में नमी 89 प्रतिशत तक बनी हुई है। एेसे में तामपान बढऩे से अगले एक दो दिन में लोकल हीटिंग से तेज बौछारें गिरी सकती हैं। बंगाल की खाड़ी की तरफ से भी प्रदेश में खासी नमी आ रही है।
विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार को दिन भर छाए रहे बादल बिन बरसे ही निकल गए, हालांकि दिन में कई बार एेसा लगा कि बूंदाबांदी होगी, लेकिन नही हुई।

Home / Bhopal / ट्रेनिंग में नहीं लग रहा नवआरक्षकों का मन,जानिये कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो