
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की पूर्वांचल की ज्यादातर लोकसभा सीटों पर छठे और सातवें चरण में ही मतदान होना है। सपा पूर्वांचल की अहमियत को अच्छी तरह से समझती है। पूर्वांचल के अपने दुर्ग आजमगढ़ में सपा ने इंडी गठबंधन की रैली कराने की योजना बनाई है। इस रैली के जरिये सपा पूर्वांचल को साधने की तैयारी में है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता जल्द ही पूर्वांचल में चुनावी रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए ही इंडिया गठबंधन बनाया किया गया है। इसमें कई दलों के नेता शामिल हैं।
छठे चरण में आजमगढ़ समेत पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। लोकसभा उपचुनाव में मिली हार को फिर से जीत में बदलने के लिए सपा बेताब है। ऐसे में आजमगढ़ में इंडी गठबंधन की पहली बड़ी रैली कराने की तैयारी है। सपा नेताओं ने गठबंधन के संयोजक को इस बाबत पत्र भी लिखा है। इस रैली के जरिये विपक्ष ने पूर्वांचल को साधने की व्यूहरचना तैयार की है।
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के मुताबिक इंडी गठबंधन की रैली तय है, मगर अभी तारीख तय नहीं है। आजमगढ़ के एक छोर पर वाराणसी है, जो पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर क्षेत्र है। इन दोनों क्षेत्रों के बीच में आजमगढ़ आता है। जो सपा का गढ़ है। इस गढ़ को जीतने के लिए सपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
Updated on:
12 May 2024 09:05 pm
Published on:
12 May 2024 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
