3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल, तेजस्वी और केजरीवाल आजमगढ़ में भरेंगे हुंकार, इंडिया गठबंधन ने पूर्वांचल को साधने की तैयार की रणनीति

Lok Sabha Elections 2024: सपा आजमगढ़ में इंडिया गठबंधन की पहली चुनावी रैली कराने जा रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
Lok Sabha Elections 2024 Rahul Gandhi Tejashwi Akhilesh and Kejriwal will hold election rally in Azamgarh

Lok Sabha Elections 2024: यूपी की पूर्वांचल की ज्यादातर लोकसभा सीटों पर छठे और सातवें चरण में ही मतदान होना है। सपा पूर्वांचल की अहमियत को अच्छी तरह से समझती है। पूर्वांचल के अपने दुर्ग आजमगढ़ में सपा ने इंडी गठबंधन की रैली कराने की योजना बनाई है। इस रैली के जरिये सपा पूर्वांचल को साधने की तैयारी में है।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता जल्द ही पूर्वांचल में चुनावी रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए ही इंडिया गठबंधन बनाया किया गया है। इसमें कई दलों के नेता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की चारधाम यात्रा: यमुनोत्री धाम के कपाट खुले अभी सिर्फ दो दिन, 3 श्रद्धालुओं की मौत

आजमगढ़ में इंडिया गठबंधन की होगी पहली चुनावी रैली

छठे चरण में आजमगढ़ समेत पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। लोकसभा उपचुनाव में मिली हार को फिर से जीत में बदलने के लिए सपा बेताब है। ऐसे में आजमगढ़ में इंडी गठबंधन की पहली बड़ी रैली कराने की तैयारी है। सपा नेताओं ने गठबंधन के संयोजक को इस बाबत पत्र भी लिखा है। इस रैली के जरिये विपक्ष ने पूर्वांचल को साधने की व्यूहरचना तैयार की है।

सपा अपने गढ़ को जीतने के लिए लगा दी है पूरी ताकत

सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के मुताबिक इंडी गठबंधन की रैली तय है, मगर अभी तारीख तय नहीं है। आजमगढ़ के एक छोर पर वाराणसी है, जो पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर क्षेत्र है। इन दोनों क्षेत्रों के बीच में आजमगढ़ आता है। जो सपा का गढ़ है। इस गढ़ को जीतने के लिए सपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें:यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर कल मतदान, अखिलेश यादव, अजय मिश्र टेनी सहित कई दिग्‍गजों के सामने साख बचाने की चुनौती