scriptमारपीट के प्रकरण में कार्रवाई रुकवाने मांगी 15 हजार की रिश्वत, चौकी प्रभारी समेत दो आरक्षक लोकायुक्त टीम को देख भागे | policemen trap by lokyaukt team | Patrika News
भोपाल

मारपीट के प्रकरण में कार्रवाई रुकवाने मांगी 15 हजार की रिश्वत, चौकी प्रभारी समेत दो आरक्षक लोकायुक्त टीम को देख भागे

-बैरसिया क्षेत्र की लालरिया चौकी पर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

भोपालMay 19, 2022 / 09:54 pm

manish kushwah

मारपीट के प्रकरण में कार्रवाई रुकवाने मांगी 15 हजार की रिश्वत, चौकी प्रभारी समेत दो आरक्षक लोकायुक्त टीम को देख भागे

मारपीट के प्रकरण में कार्रवाई रुकवाने मांगी 15 हजार की रिश्वत, चौकी प्रभारी समेत दो आरक्षक लोकायुक्त टीम को देख भागे

भोपाल. लोकायुक्त टीम ने बुधवार को लालरिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआइ मुकेश मीणा, आरक्षक दीपक सोनी और आरक्षक बुंदेल सिंह अहिरवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में ट्रैप किया। लोकायुक्त टीम ने ये कार्रवाई बैरसिया क्षेत्र की लालरिया पुलिस चौकी में की। हालांकि लोकायुक्त टीम को देख तीनों पुलिसकर्मी मौके से भागने में कामयाब रहे, हालांकि इनके एवज में रिश्वत की राशि लेने वाले एक अन्य व्यक्ति करण सिंह को टीम ने दबोच लिया। पुलिसकर्मियों ने बुधवार शाम करण सिंह के जरिये ही रिश्वत की राशि ली थी। दरअसल, फरियादी दरबार सिंह ने लोकायुक्त एसपी मनु व्यास को शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि उसके खिलाफ दर्ज मारपीट के मामले में चौकी प्रभारी और एएसआइ मुकेश मीणा, आरक्षक दीपक सोनी और आरक्षक बुंदेल सिंह अहिरवार ने जमानत कराने और जिलाबदर की कार्रवाई रुकवाने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों ने फरियादी से 13 मई को चार हजार रुपए की रिश्वत ली। पुलिसकर्मियों को ट्रैप करने के लिए गठित की गई टीम के कहने पर जब फरियादी रिश्वत की शेष राशि यानी 11 हजार रुपए देने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने ये राशि खुद न लेते हुए एक अन्य व्यक्ति करण सिंह को आगे किया। जैसे ही करण सिंह ने रिश्वत की राशि ली, वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। इधर, लोकायुक्त टीम को देख आरोपी पुलिसकर्मी मौके से भागने में कामयाब रहे। इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। लोकायुक्त टीम में डीएसपी संजय जैन, इंस्पेक्टर वीके सिंह, मयूरी गौर समेत आरक्षक मनमोहन साहू, विनोद मालवीय, मुकेश परमार और हेमेंद्र पाल शामिल थे।
लोकायुक्त टीम को भांप गए आरोपी पुलिसकर्मी
लिलोरिया पुलिस चौकी में जैसे ही लोकायुक्त टीम पहुंची तो फरियादी दरबार सिंह ने पुलिसकर्मियों से रिश्वत देने की बात की तो उन्होंने चौकी में बैठे करण सिंह की ओर इशारा कर रुपए उसे देने को कहा। इतने में लोकायुक्त टीम की मौजूदगी को भांपकर तीनों पुलिसकर्मी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि लोकायुक्त टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची थी, पर इन्हें नहीं पकड़ा जा सका। इस मामले में लोकायुक्त एसपी मनु व्यास का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Home / Bhopal / मारपीट के प्रकरण में कार्रवाई रुकवाने मांगी 15 हजार की रिश्वत, चौकी प्रभारी समेत दो आरक्षक लोकायुक्त टीम को देख भागे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो