scriptएमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को फिर मिली धमकी | Protem speaker of MP assembly Rameshwar Sharma again threatened | Patrika News
भोपाल

एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को फिर मिली धमकी

– पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी- आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग- रिंकू शर्मा हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग

भोपालFeb 14, 2021 / 09:47 am

Hitendra Sharma

भोपाल. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमकी और आपत्तिजनक फोटो वायरल कर धमकाने का प्रयास किया गया है। रामेश्वर शर्मा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने वाले आरोपी हैदर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले प्रोटेम स्पीकर ने दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग की थी। तब से उन्हें इस प्रकार की धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि कुछ समय पहले भोपाल के इकबाल मैदान में मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद एवं उनके समर्थकों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसे राष्ट्र विरोधी गतिविधि बताकर शर्मा ने विरोध किया था। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।
मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बयान में कहा था कि हिंदूवादी गतिविधियों का समर्थन करने एवं समुदाय विशेष के खिलाफ बयान देने से नाराज होकर उसने प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। अब दिल्ली में रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में बयान देने के बाद से रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
विरोध जारी रखूंगा: शर्मा
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ देश में षड्यंत्र हो रहा है। दिल्ली एवं जयपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा के नेताओं पर जानलेवा हमले हुए हैं। देश में इस प्रकार की गतिविधियों की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं, आगे करते रहेंगे। आरोपियों के खिलाफ लिखित में कार्रवाई की मांग की।

नवम्बर में भी मिली थी धमकी
नवम्बर 2020 को मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया था। आरोपी युवक मूल रूप से झारखंड का रहने वाला जावेद अख्तर था और उड़ीसा के संबलपुर के धानपल्ली में एक कंपनी में काम करता था। सोशल मीडिया पर आरोपी ने रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और अल्पसंख्यक समुदाय ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था जिसे लेकर रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि भोपाल में या मध्यप्रदेश में इस तरह से प्रदर्शन न किए जाएं और अगर प्रदर्शन करना ही है तो फ्रांस में जाकर किया जाए। इस बयान के बाद ही रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zaget
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो