scriptपीएस को रास नहीं आया स्मार्ट डस्टबिन का डिजाइन, बोले- इसे बदलो | ps disagree with degisin of smart dust bin | Patrika News
भोपाल

पीएस को रास नहीं आया स्मार्ट डस्टबिन का डिजाइन, बोले- इसे बदलो

प्रमख सचिव ने समझा, कैसे काम करेगा स्मार्ट डस्टबिन

भोपालJan 16, 2019 / 01:05 am

Sumeet Pandey

smart dustbin

पीएस को रास नहीं आया स्मार्ट डस्टबिन का डिजाइन, बोले- इसे बदलो

भोपाल. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में स्थापित स्मार्ट डस्टबिन कैसे काम करेंगे, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल ने मंगलवार को समझा। वे निगमायुक्त विजय दत्ता के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और स्मार्ट डस्टबिन के साथ ही निर्माणाधीन ट्रांसफर स्टेशन पर भी पहुंचे। निगमायुक्त दत्ता ने एम्स, हबीबगंज क्षेत्र में स्मार्ट डस्टबिन के ढक्कन को खोलकर बताया कि नीचे पैडल लगा रखा है। पांव से इसे दबाते ही ढक्कन खुलेगा और कचरा डाला जा सकता है। लेकिन पीएस को ये रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि पैर से ढक्कन खोलना मुश्किल है। इसमें एक छोटी खिड़की रखें बिना पैडल दबाएं, इसमें कचरा अंदर डाला जा सके। आयुक्त दत्ता ने इस पर हामी भरते हुए संबंधित एक्सपट्र्स से चर्चा करने की बात कही।
गौरतलब है कि बिन भरने के बाद खुद ही आगे मैसेज बढ़ाएगा, जिसके आधार पर हुक लोडर आएगा और कचरे से भरे बिन को निकालकर ले जाएगा। शहर में करीब 150 स्थानों पर स्मार्ट डस्टबिन लगाए गए हैं। इनका कचरा निष्पादित करने चार जगहों पर ट्रांसफर स्टेशन विकसित करने का काम चल रहा है। यहां कचरे का निष्पादन होगा। इसकी पूरी व्यवस्था स्मार्टसिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन कर रहा है। अग्रवाल सफाई व्यवस्था के तहत साकेत नगर, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन, बोर्ड ऑफि स चौराहा, एमपी नगर, जहांगीराबाद, पुल बोगदा, जिंसी चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नव बहार सब्जी मण्डी, आनन्द नगर, अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, पुरानी विधानसभा, लाल परेड क्षेत्र, कोटरा, नेहरू नगर भी गए। वे भानपुर स्थित प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र भी पहुंचे और प्लास्टिक कचरे से सड़क निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री व सीमेंट फैक्ट्रियों में उपयोग होने के लिए तैयार किए जा रहे प्लास्टिक ईंधन की प्रक्रिया समझी। वे भदभदा स्थित बॉयोमीथेनाईजेशन प्लांट में गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया देखने भी पहुंचे।
मल्टीलेवल पहुंचे पीएस, खाली पार्र्किंग देख बोले, वाहनों की संख्या बढ़ाएं
पीएस अग्रवाल सफाई व्यवस्था निरीक्षण के बीच ही न्यू मार्केट मल्टीलेवल पार्र्किंग भी पहुंच गए। यहां पार्र्किंग खाली दिखी। आयुक्त दत्ता से बोले, वाहनों की संख्या बढ़वाएं, तभी इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने सलाह दी कि जो वाहन बाहर खड़े हैं उन्हें पार्र्किंग के अंदर लाने की कोशिशें करें।

Home / Bhopal / पीएस को रास नहीं आया स्मार्ट डस्टबिन का डिजाइन, बोले- इसे बदलो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो