भोपाल

होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, राजधानी से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

होली पर घर जाने वैटिंग टिकट से मिलेगी मुक्ति, 14 मार्च से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भोपालMar 05, 2022 / 05:40 pm

Hitendra Sharma

भोपाल. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है होली के त्यौहार पर अब वेटिंग टिकट से मुक्ति मिल सकेगी। रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है जिससे प्रदेश की राजधानी से विंध्य तक जाने के लिए रेल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। रेल यात्रियों के लिए भोपाल से दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये दोनों ट्रेन सतना होते हुए रीवा तक जाएंगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 14 मार्च से होली के त्योहार पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ठ्रेन रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से रीवा तक चलेंगी। इन ट्रेनों में कुल 19 बोगियां होंगी जिनमें एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड और एसी थर्ड की बोगियों के साथ स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने यूक्रेन से निकलने में की मदद, मेडिकल स्टूडेंट ने कहा थैंक्यू…

होली पर चलने वाली रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन (02187 ) 14 मार्च, 15 मार्च और 16 मार्च को भोपाल से रात 10:15 बजे चलेगी और सुबह 6 बजे सतना और सुबह 7.20 बजे पर रीवा पहुंचेगी। वही रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (02188 ) 15 मार्च और 16 मार्च को रीवा से दोपहर 12:30 बजे चलेगी जो 1:20 मिनट पर सतना और रात 9:15 बजे भोपाल पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: बिजली बिल में ऐसे लें 1000 रुपए तक की छूट

गाड़ी संख्या 02190 रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 20 मार्च और 21 मार्च को रीवा से शाम 6:45 बजे चलेगी और रात 7:50 पर सतना पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:50 बजे पर भोपाल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या02189 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को भोपाल से सुबह 6:25 मिनट पर चलेगी। यह दोपहर 3:55 बजे सतना और शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

Home / Bhopal / होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, राजधानी से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.