भोपाल

घर जाने के लिए इन ट्रेनों में करवा लें अपना रिजर्वेशन, दीपावली और छठ पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

दीपावली एवं छठ के दौरान कुछ ऐसा रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल…..

भोपालOct 03, 2019 / 02:16 pm

Ashtha Awasthi

Railways gift special trains on Diwali

भोपाल। आने वाले दिनों में त्यौहारों के देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को सुविधा देने का फैसला किया है। दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (chhath puja) के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक सफर के लिए उत्तर रेलवे ने 44 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने की घोषणा की है। रेलवे के फैसले से यात्रियों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी। ये सभी स्पेशल ट्रेनें चार अक्तूबर से नवंबर तक चलेंगी। जानिए किन-किन जगहों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें…..

लखनऊ-मुंबई सीएसटी साप्ताहिक स्पेशल

अगर आप भोपाल में रहते हैं और आपको मुबंई जाना है या आप मुंबई में रहते है और आपको भोपाल आना है तो लखनऊ-मुंबई सीएसटी साप्ताहिक स्पेशल को भी छह ट्रिप में 2 अक्टूबर शुरू करके 6 नवंबर तक चलाया जाएगा। ट्रेन प्रति बुधवार दोपहर 3:00 बजे लखनऊ से रवाना होगी। देर रात 3:50 बजे भोपाल आएगी और गुरुवार शाम 5:35 बजे मुंबई सीएसटी पहुचेंगी।

प्रति मंगलवार मुंबई से दोपहर में 2:10 बजे चलेगी। यह गाड़ी देर रात 2:00 बजे भोपाल पहुंचेगी और यहां से पांच मिनट बाद रवाना होकर बुधवार को दोपहर में 1.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई व कानपुर सेंट्रल जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन में इसमें 2 टियर वातानुकूलित, 3 टियर वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच होंगे।

Mumbai Rain - canceled trains list
IMAGE CREDIT: patrika

वाराणसी-बठिंडा स्पेशल

04997 वाराणसी-बठिंडा स्पेशल सात अक्तूबर से चार नंवबर के बीच प्रत्येक सोमवार रात 9.20 बजे वाराणसी से चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ देर रात 2.00 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन अगले दिन शाम 7.15 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

लखनऊ-ह. निजामुद्दीन स्पेशल

04419 लखनऊ-ह. निजामुद्दीन स्पेशल 10 अक्तूबर से सात नंवबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम 7.05 बजे छूटेगी और निजामुद्दीन अगली सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी।

लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

04421 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल आठ अक्तूबर से पांच नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार शाम 7.05 बजे छूटेगी और अगली सुबह 5.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

indian railways will run 5 special trains for Ramdevra mela

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

04045 गारेखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक रविवार गोरखपुर से शाम 5.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात 10.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 7.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल

04073 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24, 27, 30 अक्तूबर और दो नवंबर को वाराणसी से सुबह 9.50 बजे चलेगी। यह ट्रेन चारबाग पर उसी दिन शाम 4.05 बजे आएगी। यहां से ट्रेन रवाना होकर देर रात 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.