scriptराजस्थान में गृह विभाग ने किए 84 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, ये रही लिस्ट | rajasthan home ministry transfer orders on Additional SP | Patrika News
भोपाल

राजस्थान में गृह विभाग ने किए 84 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, ये रही लिस्ट

आदेश के तहत उप अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर पदोन्नत हुए अधिकारियों को पोस्टिंग भी दी गई है…..

भोपालFeb 10, 2017 / 08:15 pm

vijay ram

rajasthan police headquarters

Rajasthan police

राजस्थान में गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर 84 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें उप अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर पदोन्नत हुए अधिकारियों को पोस्टिंग भी दी गई है।

देखें सूची
आलोक श्रीवास्तव उपायुक्त मुख्यालय जयपुर आयुक्तालय, बाघ सिंह जयपुर नगर निगम, प्रदीप मोंगा उपायुक्त पुलिस लाइन जयपुर, रामस्वरूप शर्मा कोटपूतली, भंवरलाल सिसोदिया अपराध एवं सतर्कता बीकानेर रेंज, चन्द्रेश कुमार गुप्ता डीई सेल पुलिस मुख्यालय, जसवंत सिंह बालौत धौलपुर, ज्योति स्वरूप शर्मा पाली,

जयनारायण मीणा जैसलमेर, जयसिंह चारण आरएसी बीकानेर, जयपाल सिंह लीव रिर्जव सीआईडी सीबी, खुशाल सिंह राजपुरोहित झालावाड़, करण शर्मा एसओजी, केवल राम राय इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी जोधपुर आयुक्तालय, मूलसिंह राणा अलवर ग्रामीण, मंगलराम जोधपुर आयुक्तालय, मोहेश चौधरी एसडीआरएफ जयपुर, महेश हुक्कु सीआईडी एसएसबी जोधपुर, मुकुन्द बिहारी सीआईडी एसएसबी जयपुर,

नाजिम अली खां बीकानेर शहर, नरेन्द्र कुमार कासट लीव रिर्जव कोटा रेंज, प्रहलाद सिंह आरएसी दिल्ली, प्रदीप कुमार रिणवां सीआईडी सीबी उदयपुर, प्रेरणा शेखावत आरपीटीसी जोधपुर, रतनलाल भार्गव प्रतापगढ़, राजेन्द्र प्रसाद खौथ भिवाडी, सतनाम सिंह सिरोही, तेजपाल सिंह मालपुरा, बींजाराम मीणा उदयपुर ग्रामीण, बृजेश कुमार सोनी मुख्यालय उदयपुर, आशाराम चौधरी मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ, आदर्श चौधरी डिस्कॉम जयपुर, मोहम्मद इरशाद सीआईडी सीबी, संजीव भटनागर एसओजी, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ एटीएस कोटा,

 देवेन्द्र कुमार विश्नोई अजमेर ग्रामीण, लालचन्द कायल बीकानेर ग्रामीण, भवानी शंकर मीणा पीटीएस झालावाड़, कमल शेखावत उपायुक्त कंट्रोल रूम जयपुर, सरिता बडग़ुजर जीआरपी जयपुर, सुरेश कुमार खींची आरएसी दिल्ली, विनीत कुमार बंसल सीआईडी एसएसबी जयपुर, सरजीत सिंह मीणा एसीबी, दामोदर लाल मीणा आरएसी भरतपुर, रिछपाल सिंह जाखड़ एसडीआरएफ जयपुर, पूरण ङ्क्षसह भाटी सहायता एवं परामर्श केन्द्र अजमेर, राजेश चौधरी एसीबी, प्रीती कांकाणी हाडी रानी बटालियन अजमेर,

सुरेन्द्र सिंह सागर सीआईडी सीबी, मुकेश कुमार सांखला डिस्कॉम अजमेर, हिमांशु एटीएस जयपुर, अशोक कुमार मीणा पुलिस सहायता एवं परामर्श केन्द्र उदयपुर, गोपीसिंह शेखावत एसीबी (अटैच मुख्यमंत्री कार्यालय), नरेन्द्र कुमार गोदारा आरएसी बीकानेर, परबत सिंह राठौड़ एसीबी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आयोजना एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय, नरेन्द्र सिंह राठौड़ एसीबी, सहीराम विश्नोई एसीबी,

अनिल सिंह चौहान एटीएस अजमेर, अर्जुन ङ्क्षसह राजपुरोहित पुलिस सहायता एवं परामर्श केन्द्र जोधपुर, नरपत सिंह चौहान अपराध एवं सतर्कता जोधपुर रेंज, खेताराम सीआईडी एसएसबी बीआई बाड़मेर, कैलाश सिंह पीटीएस जोधपुर, सलविन्द्र सिंह पीटीएस बीकानेर, चन्दनदान बारैठ एसीबी, चन्दाराम विश्नोई आरएसी बीकानेर, सुरेन्द्र सिंह शेखावत इन्टेलीजेंस प्रशिक्षण अकादमी, खेमराज सीआईडी एसएसबी,

 सीताराम माहिच आरपीए, प्रेमसिंह देवल नगर निगम जोधपुर, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ पुलिस सहायता एवं परामर्श केन्द्र बीकानेर, रामेश्वर दयाल स्वामी कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, निर्मल शर्मा पीटीएस किशनगढ़, उमेन्द्र सिंह रघुवंशी एससीआरबी, रतनलाल आरएसी जोधपुर, रामस्वरूप राजोरिया सीआईडी एसएसबी, गुरमीत सिंह आरएसी दिल्ली, अवनीश कुमार शर्मा टोंक, भोलाराम अजमेर शहर, राजेन्द्र कुमार चारण मानवाधिकार आयोग, बजरंग सिंह शेखावत एटीएस जयपुर, योगिता मीणा महिला आयोग, विजय स्वर्णकार एसओजी कोटा, धर्मेन्द्र सागर एसएसबी जयपुर ग्रामीण।

Home / Bhopal / राजस्थान में गृह विभाग ने किए 84 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, ये रही लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो