scriptराज्यसभा चुनाव : 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव, मध्यप्रदेश की 3 सीटें भी शामिल | Rajya Sabha elections held on June 10 three Rajya Sabha seats of MP al | Patrika News
भोपाल

राज्यसभा चुनाव : 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव, मध्यप्रदेश की 3 सीटें भी शामिल

30 मई को नामांकन , 10 जून को होंगे राज्यसभा चुनाव

भोपालMay 12, 2022 / 06:07 pm

Hitendra Sharma

3_rajya_sabha_seats_of_madhya_pradesh_also_included.png

भोपाल. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब देश के 15 राज्यों की 57 सीटों राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं। जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें मध्यप्रदेश से भी 3 राज्यसभा सीट है।

मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस और बीजेपी इन तीन सीटों को लेकर तैयारी कर रही थी। चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 जून को राज्यसभा का चुनाव होगा और इसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। इन तीन सीटों में से दो बीजेपी खाते और एक कांग्रेस पास है।

राज्यसभा चुनाव के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी, उम्मीदवारों 30 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वही 1 जून को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी। उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून होगी। राज्यसभा के लिए 10 जून को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन 10 जून को शाम 5:00 बजे के बाद मतों की गणना करने के बाद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

दरअसल 21 जून से 01 अगस्त 2022 के बीच कई राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने रहा है। देश के 15 राज्यों की 57 सीटें खाली हो जाएंगी। इससे पहले 31 मार्च 2022 को 6 प्रदेशों 13 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इनमें 2 सीट के लिए असम में, एक सीट के लिए हिमाचल प्रदेश में, ती सीटों के लिए केरल में, एक सीट के लिए नागालैंड में, एक सीट के लिए त्रिपुरा में और पांच सीट के लिए पंजाब में ये चुनाव हुए थे।

भारत में राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने वाले राज्यसभा के ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी फिलहाल उच्च सदन में 95 सीटों के साथ अव्वल है, और चुनाव के बाद वह फिर 100 का आंकड़ा पार कर सकती है। वैसे, राज्यसभा में मनोनीत सांसदों के सात स्थान भी इस वक्त खाली हैं।

https://youtu.be/WSfdZgJMtW4

Home / Bhopal / राज्यसभा चुनाव : 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव, मध्यप्रदेश की 3 सीटें भी शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो