भोपाल

Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन पर बहन-बेटियों को सीएम का तोहफा, कॉलेज में बेटियों के प्रवेश पर मिलेंगे 20 हजार रुपए

कॉलेज में बेटियों के प्रवेश पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एकमुश्त 20 हजार रुपए की राशि दी जाएगी…

भोपालAug 22, 2021 / 03:41 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहन-बेटियों के नाम संदेश जारी करते हुए बड़ा ऐलान किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के कॉलेज में प्रवेश पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एक मुश्त 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि मैं बेटियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्था की जाएगी।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1429344472383598592?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
सीएम शिवराज ने अपने संदेश में कहा कि मेरी प्रिय बहनों, माताओं और बेटियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शुभकामनाएं। आप सुखी, स्वस्थ और प्रसन्न रहें, भगवान से यही प्रार्थना करता हूं। भारत में अनादिकाल से मां, बहन और बेटी को अत्यंत सम्मान का स्थान दिया गया है। जहां नारियों की पूजा होती है, ईश्वर वहीं निवास करते हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021 : महाकाल बाबा को अर्पित की पहली राखी, आप भी करें दर्शन

https://twitter.com/hashtag/MPFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भाइयों से पूछा वैक्सीन लगवाई या नहीं- सीएम
सीएम शिवराज ने सभी बहनों से अपील करते हुए कहा कि- मेरी प्रिय बहनों, भाई को राखी बांधने जाओ, तो उससे यह भी पूछना की उसने वैक्सीन लगवाई कि नहीं। टीका न लगवाया हो तो वचन ले लेना कि भैया तुम भी टीका लगवाओ और परिवार के सभी सदस्यों को भी टीका लगवाओ। जिन बहनों ने टीका न लगवाया हो, वे भी तुरंत टीका लगवाएं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021-विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश को बांधी राखी, आप भी करें दर्शन

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1429344838592471040?ref_src=twsrc%5Etfw

नारी सशक्तिकरण की कही बात
सीएम शिवराज ने अपने संदेश में नारी सशक्तिकरण की बात कहते हुए कहा कि सही अर्थों में अगर देश को सशक्तिकरण करना है तो बहनों का सशक्तिकरण आवश्यक है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में सरकार महिला स्वसहायता समूहों को सरकार की गारंटी और कम ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की जा रही है। बहनों के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करना हो तो शुल्क केवल 1% होगा, ऐसी व्यवस्था हमने की है। मुझे खुशी है कि रजिस्ट्री शुल्क 1% करने के कारण बहनों के पक्ष में 10% रजिस्ट्री ज़्यादा हुई है। नाम बदलकर धोखा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए हमने धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू किया है। गुमशुदा बेटियों को सही सलामत घर लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस की भर्ती में महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध हुआ था, लेकिन हमने इसकी परवाह नहीं करते हुए 30% पद इस वर्ग के लिए रिजर्व किए। इतना ही नहीं, शिक्षकों की भर्ती में 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने का नियम बनाया।

देखें वीडियो- सीएम हाउस में मना रक्षाबंधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.