भोपालPublished: Apr 28, 2020 10:19:24 am
दीपेश तिवारी
बड़े-से-बड़े संकट में भी खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे...
श्री रामचरित मानस भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, माना जाता है कि भगवान विष्णु ने ही त्रेता युग में धरती से अत्याचार और पाप का अंत करने के लिए राजा दशरथ के घर सातवें अवतार के रूप में राम का जन्म लिया था।