scriptमध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी, पैडमैन और सुईधागा के बाद अब सोन चिरैया की चर्चा | Ready to make film city in Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी, पैडमैन और सुईधागा के बाद अब सोन चिरैया की चर्चा

बॉलीवुड की पंसद बने मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी, पैडमैन और सुईधागा के बाद अब सोन चिरैया की चर्चा
– संस्कृति विभाग कर रहा है प्रोजेक्ट पर काम- स्थानीय रंगकर्मियों को मिलेगा काम- बुंदेलखंड,विंध्य,मालवा,निमाड़ पर बनेंगी शॉर्ट फिल्में
 

भोपालMar 01, 2019 / 10:44 am

Arun Tiwari

news

VIDEO STORY : रतनपुर के गज किले में विराजित महाप्रभु जगन्नाथ आए थे पुरी, पूजा के लिए साथ आए थे पुजारी, आज पूर्वजों की पीढ़ी करती है पूजा

भोपाल : पिछले कुछ सालों से मध्यप्रदेश बॉलीवुड की पहली पसंद बना हुआ है। भोपाल, महेश्वर, पचमढ़ी, बुरहानपुर जैसी लोकेशंस पर कई सफल फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। बॉलीवुड की इस दिलचस्पी को देखते हुए प्रदेश का संस्कृति विभाग फिल्म सिटी बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। भोपाल और इंदौर के आसपास इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। इस प्रोजेक्ट पर विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है। दरअसल संस्कृति विभाग का जोर प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के साथ ही यहां पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर है। फिल्मों की शूटिंग होगी तो रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे साथ ही स्थानीय रंगकर्मियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रदेश में चल रहे नाट्य संस्थान के बाद फिल्म सिटी की जरुरत ज्यादा महसूस होने लगी है। पिछली सरकार में भी भोपाल के पास फिल्म सिटी बनाने पर काम शुरु हुआ था,जिसमें शत्रुघ्र सिन्हा और प्रकाश झा जैसे लोगों से बात भी हुई थी लेकिन फिर योजना ठंडे बस्ते में चली गई।
…………………………………………………….
प्रदेश में बन चुकी हैं कई फिल्में :
हाल ही में महेश्वर में शूट हुई अक्षय कुमार की पैडमैन और बुरहानपुर में बनी वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा ने काफी तारीफ बटोरी है। चंबल के बीहड़ों में बनी सोन चिरैया के भी काफी चर्चे हैं। इससे पहले भी प्रकाश झा यहां पर राजनीति,गंगाजल टू और आरक्षण जैसी फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। कंगना की पंगा भोपाल में शूट हुई। राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग गौहर महल समेत भोपाल की कई लोकेशंस पर हो चुकी है। संजय दत्त की बायोपिक संजू का कुछ हिस्सा भोपाल की सेंट्रल जेल में शूट हुआ। अजय देवगन,विवेक ओबेरॉय और अभिषेक बच्चन की फिल्म युवा की शूटिंग मिंटो हॉल में हुई थी। सोनू सूद और ईशा कोप्पीकर की एक विवाह ऐसा भी का पूरा फिल्मांकन भोपाल में हुआ। शाहरुख खान और करीना कपूर की अशोका पचमढ़ी की खूबसूरत लोकेशंस पर शूट हुई। रितिक रोशन की मोहन जोदारो फिल्म की शूटिंग जबलपुर में हुई।
……………………………………………..
प्रदेश की संस्कृति पर बनेंगी शॉर्ट फिल्में :
प्रदेश की बुंदेलखंड,विंध्य,मालवा और निमाड़ की अलग- अलग संस्कृति को लेकर भी शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। इन फिल्मों के जरिए प्रदेश के अंचलों की लोककला,संस्कृति,खान-पान, तीज-त्यौहार और पहनावे को दिखाया जाएगा। इस तरह की फिल्मों के निर्माण से स्थानीय कलाकारों को काम के बहुत मौके मिलेंगे।

मध्यप्रदेश में जंगल,पहाड़ी,नदी,ऐतिहासिक विरासत और वाइल्ड लाइफ भी भरपूर मात्रा में है जिससे बॉलीवुड को प्रदेश पंसद आ रहा है, यहां हर महीने किसी न किसी फिल्म की शूटिंग होती है जिसके कारण प्रदेश को एक्सपोजर भी मिला है। हम फिल्म सिटी की संभावनाएं तलाश रहे हैं ताकि प्रदेश का नाम हो,स्थानीय कलाकारों को मौका मिले और रोजगार भी पैदा हो।
– डॉ विजयलक्ष्मी साधौ संस्कृति मंत्री –
प्रदेश में फिल्म सिटी बनना चाहिए, नाट्य विद्यालय होने से यहां पर ज्यादा रंगकर्मी निकल रहे हैं, उनको काम करने का मौका मिलेगा, उनको अपना टेलेंट दिखाने मुंबई नहीं भागना पड़ेगा। – बालेंद्र सिंह फिल्म अभिनेता –

Home / Bhopal / मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी, पैडमैन और सुईधागा के बाद अब सोन चिरैया की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो