scriptघटा दशानन का कद,भगवान ने वैक्सीन रूपी बाण से किया वध | religious news bhopal mp | Patrika News
भोपाल

घटा दशानन का कद,भगवान ने वैक्सीन रूपी बाण से किया वध

– शहर में 15 से अधिकतम 51 फीट के पुतलों का दहन लेकिन भक्तों का उत्साह रहा दोगुना
– टीटी नगर में भगवान राम ने धनुष से इंजेक्शन रूपी बाण मारकर किया रावण वध

भोपालOct 16, 2021 / 01:08 am

praveen malviya

घटा दशानन का कद,भगवान ने वैक्सीन रूपी बाण से किया वध

घटा दशानन का कद,भगवान ने वैक्सीन रूपी बाण से किया वध

भोपाल. शहर में विजय दशमी पर्व पर भक्तों में दोगुना उत्साह दिखाई दिया। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व मनाने से मायूस नागरिक सड़कों पर उमड़ पड़े और रावण दहन देखा। हालांकि संक्रमण के चलते अधिकांश स्थानों पर रावण का कद घटा, लेकिन भगवान राम ने भी संक्रमण का नाश करने के भाव से वैक्सीन रूपी बाण चलाकर रावण वध किया जिसके बाद कुछ देर में बुराई का प्रतीक रावण धू-धू करके जल उठा।
टीटी नगर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं विधायक पीसी शर्मा रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री सारंग एवं विधायक शर्मा ने राम भगवान का पूजन किया एवं इसके बाद भगवान राम ने बाण में इंजेक्शन के द्वारा 51 फीट के रावण के पुतले का दहन किया। यहां रावण का पुतला भी मास्क लगाए हुए बनाया गया था।
छोला दशहरा मैदान एवं कलियासोत नगर दशहरा मैदान में 51 फीट के रावण का दहन किया गया। शाहपुरा दशहरा मैदान में मथुरा, वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला एवं राम-रावण युद्ध का मंच किया गया। यहां 45 फीट के रावण का दहन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो