scriptकोचिंग क्लासेस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सख्त गाइडलाइन जारी | reopen coaching institutes and new year celebration guidelines | Patrika News
भोपाल

कोचिंग क्लासेस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सख्त गाइडलाइन जारी

कोरोनाकाल में कोचिंग क्लासेस खोलने और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइन जारी…।
 

भोपालDec 30, 2020 / 05:09 pm

Manish Gite

reopen.png

 

 

भोपाल। कोरोना के चलते एक जनवरी से स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं प्रशिक्षण संस्‍थानों को नई गाइडलाइन का पालन करना होगा। अब तक बंद रही कोचिंग संस्थानों को खोलने और नव वर्ष के लिए प्रशासन ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने यह आदेश जारी कर दिए।

 

कोचिंग क्लासेस खुलेंगी

नए नियम के मुताबिक कोचिंग संस्थान और ट्यूशन संस्थानों को भी पहले की तरह खोला जा सकेगा। इसके लिए कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वर्तमान में9वीं से 12वीं तक के लिए भी कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है, अतः 9वीं कक्षा से ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग संस्थान भी खोले जा सकते हैं।

 

31 दिसंबर के लिए जरूरी निर्देश

-कलेक्टर की गाइडलाइन के मुताबिक जिले के होटलों, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य स्थानों पर उपलब्ध क्षेत्र की क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी की सीमा के साथ व्यक्तियों को बैठाया जाएगा।
-बाहर से किसी सेलिब्रिटी को नहीं बुलाया जाएगा।
-आयोजन स्थल की वीडियो रिकार्डिंग भी अनिवार्य रूप से करवाना होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ye2ug
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो