scriptऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में रीवा टॉप में, सागर दूसरे नम्बर पर | Rewa tops, Sagar second in availing online services | Patrika News
भोपाल

ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में रीवा टॉप में, सागर दूसरे नम्बर पर

डेढ़ साल में सवा लाख लोगों ने ई-डिस्ट्रिक पोर्टल का किया इस्तेमाल, सबसे ज्यादा मूल निवास के आवेदन

भोपालOct 16, 2021 / 11:23 am

दीपेश अवस्थी

भोपाल। सरकार में काम-काज का तरीका धीरे-धीरे बदल रहा है, लोगों को ऑनलाइन वर्किंग भी पसंद आ रही है। घर बैठे सुविधाओं का लाभ लेने वालों की भी कमी नहीं है। राज्य की ई-डिस्ट्रिक ऐसी ही सेवा है जिसमें लोग घर बैठे विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोरोनाकाल में की बात करें तो सवा साल में इस सेवा का सर्वाधिक एक करोड़ 14 लाख 44 हजार से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया। ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में प्रदेश का रीवा जिला टॉप में है, जबकि सागर दूसरे नम्बर पर है।
पिछड़ा वर्ग के लोग ज्यादा सक्रिय –
पिछले डेढ़ साल में ई-डिस्ट्रिट पोर्टल का लाभ लेने वालों में जातिगत आधार पर देखा जाए तो पिछड़ा वर्ग के लोगे अधिक सक्रिय रहे। इन वर्ग के 52 लाख 58 हजार 230 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया। जबकि अनुसूचिज जाति के 24 लाख 77 हजार 861 और अनुसूचित जनजाति के 21 लाख 94 हजार 834 लोग शामिल रहे। सामान्य वर्ग से 12 लाख 28 हजार 151 लोगों ने ई-डिस्ट्रिक पोर्टल की सेवाओं का लाभ लिया।
सेवा लेने वाले टॉप टेन जिले –
रीवा – 467553
सागर – 407719
इंदौर – 400624
सतना – 395872
भोपाल – 386899
छिंदवाड़ा – 366713
जबलपुर – 352015
ग्वालियर – 351843
सिवनी – 312088
भिण्ड – 299102

———-

इस तरह आए प्रमुख सेवाओं के आवेदन –
मूल निवास प्रमाण पत्र – 3066769
आय प्रमाण पत्र – 2832193
एससी, एसटी के लिए जाति प्रमाण पत्र – 439742
नामांतरण – 409866
राजस्व प्रकरण, नक्शा इत्यादि – 397963
ओबीसी के लिए जाति प्रमाण पत्र – 393712
खसरा, खतौनी की नकल – 338528
निर्माण श्रमिकों का पंजीयन – 253165
गरीबी रेखा के नीचे परिवारों की सूची में नाम जोडऩा (नगरीय क्षेत्र)- 140406
विवाह पंजीयन – 33720
———-

Home / Bhopal / ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में रीवा टॉप में, सागर दूसरे नम्बर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो