भोपाल

सभी प्रमुख शहरों में बनेंगी रिंग रोड, सालभर में ही बन जाएंगी सड़कें

इसी साल शुरू होंगे 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट

भोपालSep 23, 2021 / 11:28 am

deepak deewan

roads

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने गडकरी से प्रदेश की सड़कों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद शिवराजसिंह ने बताया कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि मध्यप्रदेश के चारों बड़े और प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा ये सड़कें बनवाई जाएंगी और मध्यप्रदेश सरकार इसके लिए जमीन उपलब्ध कराएगी। खास बात यह है कि ये प्रोजेक्ट 1 साल में पूरे कर लिए जाएंगे. इसके साथ ही चंबल में अटल एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने व नर्मदा एक्सप्रेस वे को भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल किए जाने का भी निर्णय लिया गया. 900 KM लंबे इस एक्सप्रेस वे को अब तेजी से बनाया जाएगा.

बैठक में दोनों नेताओं ने यह तय किया कि मध्यप्रदेश में इसी साल 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव इकबाल सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि अगले दो वित्तीय वर्षों में ये प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट इसी साल शुरू किए जाएं। उन्होंने सेंट्रल रोड फंड से मध्यप्रदेश को 1500 करोड़ रुपए इसी सप्ताह जारी करने की स्वीकृति भी दी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने अनुरोध किया था.

मंत्री का रिश्तेदार बतानेवाले युवक पर FIR, गृहमंत्री के नाम की दे रहा था धौंस

गौरतलब है कि गडकरी ने 16 और 17 सितंबर को मध्यप्रदेश का दौरा किया था. इस दौरान इंदौर में उन्होंने कई सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। गडकरी के इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार करोड़ रुपए की लागत की 1356 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. कुल 34 सड़क परियोजनाओं के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश के 1 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी।

Home / Bhopal / सभी प्रमुख शहरों में बनेंगी रिंग रोड, सालभर में ही बन जाएंगी सड़कें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.