scriptनो पार्किंग में दो पहिया पर 200 और चार पहिया पर लगेगा 1000 जुर्माना | Road safety committee meeting | Patrika News
भोपाल

नो पार्किंग में दो पहिया पर 200 और चार पहिया पर लगेगा 1000 जुर्माना

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में जुर्माने का नया टैरिफ जारी, तत्काल प्रभाव से लागू। पहली बार व्हील लॉकिंग चार्ज को शामिल किया

भोपालJul 18, 2018 / 08:10 am

Bharat pandey

news

Road safety committee meeting

भोपाल। न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, 10 नंबर, छह नंबर सहित शहर भर में नो पार्र्किंग एरिया में वाहन खड़ा करना अब महंगा पड़ेगा। कलेक्टोरेट में हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में जुर्माने के नए टैरिफ जारी करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

पहले नो पार्र्किंग में दो पहिया वाहन खड़ा करने पर 100 रुपए जुर्माना लगता था, अब 200 रुपए लगेगा। चार पहिया वाहन के पहले तीन सौ रुपए लिए जाते थे, अब सीधा एक हजार रुपए जुर्माना कर दिया है। पहली बार व्हील लॉकिंग चार्ज को जुर्माने में शामिल किया है।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि अब नो पार्किंग का मतलब नो पार्किंग ही होगा। इसके साथ तय हुआ कि शहर के 53 मार्गों की गति सीमा निर्धारित है, इन पर स्पीड वायलेशन रोकने के कैमरे लग गए हैं, लोगों के घर चालान भी भेजे जा रहे हैं। इसके बाद भी वायलेशन हो रहा है।

यहां हैं स्मार्ट पार्किंग
सदर मंजिल, ओल्ड तहसील, नवबहार सब्जी मंडी, मोती मस्जिद मल्टी लेवल पार्किंग, पुराना बिजली घर, मछली मार्केट, हिल्टन होटल (किंग), सैर-सपाटा, रंग महल टाइटन शोरूम से पंजाब नेशनल बैंक, जीटीबी कॉम्पलेक्स, छप्पनभोग मालवीय नगर, टीटी नगर पुलिस स्टेशन से प्रसाद क्लिनिक, भोपाल कॉरपोरेशन बैंक से टाइटन शोरूम, हबीबगंज नाका, दस नंबर मार्केट, बिटटन मार्केट सब्जी मंडी, ज्योति टाकीज से टाप एन टाउन से यस बैंक, गुरुदेव गुप्त चौराहे से विद्या भारती भवन से आटो स्टैंड, सुरेन्द्र विलास होटल से हंसा शोरूम,सुरेन्द्र विलास होटल के सामने, ओरियन्टल बैंक से मिलन रेस्टोरेंट, बैंक ऑफ इंडिया से होटल निसर्ग के पीछे, ज्योति टाकीज के पीछे, ज्योति टाकीज के सामने, बैरागढ़ मल्टीलेवल पार्किंग, न्यू मार्केट पिंक पार्किग, न्यू मार्केट, एमपीगनर मल्टी लेवल पार्किंग शामिल हैं।

इन पर बनी सहमती
फन सिटी, आईएसबीटी, बैरागढ़, नादारा के बाद नए ब्लैक स्पॉट बन चुके हैं, इन्हें दुरुस्त कराया जाएगा।
गुरुदेव गुप्त चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी मॉल के सामने तिराहे को विकसिक कर नए सिग्नल लगेंगे।
राजाभोज सेतु का कमला पार्क के सामने वाला कट होगा बंद।
बोर्ड ऑफिस से ज्योति की तरफ सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने लगने वाले ठेले हटेंगे।
नए पुल बोगदा के सामने अमर दाल मील की दीवार को तोडकऱ दोनों टर्न को खत्म किया जाएगा।
पातरा पुल के पास बने रेलवे अंडर ब्रिज को साफ करना,
स्कूल बसों की जांच के लिए दो दिन में पुलिस प्लान बनाकर देगी।

Home / Bhopal / नो पार्किंग में दो पहिया पर 200 और चार पहिया पर लगेगा 1000 जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो