scriptसरकार का बड़ा फैसला: जारी करेगी 350 रुपये का सिक्का, जानें क्या होंगे इसके फीचर्स | Rs 350 Coin RBI planning to launch Rs 350 Coin | Patrika News
भोपाल

सरकार का बड़ा फैसला: जारी करेगी 350 रुपये का सिक्का, जानें क्या होंगे इसके फीचर्स

नोटबंदी के बाद 200 रुपए का नोट, 150 रुपए का सिक्का और अब 350 रुपए का सिक्का आप देख पाएंगे। जी हां, हैरान होने की बात नहीं, मोदी सरकार जल्द ही

भोपालApr 04, 2018 / 05:10 pm

Manish Gite

Rs 350 Coin


भोपाल। नोटबंदी के बाद 200 रुपए का नोट, 150 रुपए का सिक्का और अब 350 रुपए का सिक्का आप देख पाएंगे। जी हां, हैरान होने की बात नहीं, मोदी सरकार जल्द ही 350 रुपए का सिक्का जारी कर रही है। इसके फीचर्स भी जारी कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि सिखों के दसवें गुरू और खालसा के संस्थापक गुरु गोबंद सिंह जी की 350वीं जयंती के मौके पर यह सिक्का जारी हो रहा है। यह सिक्का मध्यप्रदेश के लोगों को भी जल्द देखने को मिलेगा।

सिखों के साथ ही देशभर के लोगों के लिए भी यह बड़ी खबर है कि जल्द ही अब वे 350 रुपए का सिक्का देख पाएंगे। हालांकि यह सीमित मात्रा में बनाया जाएगा।

 

साइज में कम, कीमत में बड़े सिक्के
इन दिनों छोटे सिक्कों का महत्व कम होता जा रहा है, जिसे देखते हुए सरकार जल्द ही बड़े सिक्कों को लाने जा रही है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती के मौके पर यह सिक्का जारी कर रही है।
-इस सिक्के की परिधि 44 एमएम है।
-इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत कॉपर, 5 प्रतिशत निकिल और 5 प्रतिशत जिंक से बना है।

यह है सिक्के के फीचर्स
-RBI ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सिक्के के एक पहलू पर अशोक स्तंभ बनाया गया है।
-सिक्के के निचले हिस्से पर सत्यमेव जयते लिखा मिलेगा।
दाईं तरफ अंग्रेजी में ‘INDIA’ लिखा होगा, जबकि बाईं तरफ देवनागरी में ‘भारत’ लिखा होगा।
-अशोक स्तंभ के नीचे रुपये का सिंबल होगा और 350 लिखा होगा।
-सिक्के के पिछले हिस्से पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की आकृति उकेरी गई है।
-सिक्के के दाएं और बाएं बाहर की पट्टी पर एक तरफ साल 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा।
बुकिंग पर ही मिलेगा सिक्का
-भारतीय रिजर्व बैंक के कोलकाता और मुंबई मिंट ऑफिस स्पेशल एडिशन के सिक्के और स्मारक सिक्के जारी करते हैं।
-यदि यह सिक्का आपको चाहिए तो इसके लिए एडवांस बुकिंग कराना होगी।
-इन सिक्कों के लिए निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। केवल रजिस्टर्ड ग्राहक ही स्मारक सिक्कों के लिए आवेदन कर पाएंगे।
मध्यप्रदेश से बड़ा जत्था पटना जाएगा
13 और 14 अप्रैल को बिहार के पटना साहिब में होने वाले जयंती महोत्सव में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर से बड़ी संख्या में सिखों का जत्था पटना साहिब के लिए रवाना होगा। सरकार इनके लिए विशेष ट्रेनों चलाने जा रहा है।
पटना में जोर-शोर से चल रही है तैयारी
-पटना में आयोजित होने वाले समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
-बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए गंगा घाटों को संवारा जा रहा है। सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो