scriptमौत के बाद लिया सैम्पल, 18 घंटे बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, अंतिम संस्कार के लिए शव के इंतजार में बैठे हैं बुजुर्ग पिता | Samples taken after death, report not received even after 18 hours | Patrika News
भोपाल

मौत के बाद लिया सैम्पल, 18 घंटे बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, अंतिम संस्कार के लिए शव के इंतजार में बैठे हैं बुजुर्ग पिता

एम्स में मंगलवार रात लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट नहीं मिलने से अटका हुआ है युवक का पोस्टमार्टम, रिपोर्ट के लिए मंगलवार दिन भर चक्कर काटते रहे परिजन, शाम को बताया नहीं बता सकते कब आएगी रिपोर्ट

भोपालOct 13, 2020 / 10:09 pm

Rohit verma

मौत के बाद लिया सैम्पल, 18 घंटे बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, अंतिम संस्कार के लिए शव के इंतजार में बैठे हैं बुजुर्ग पिता

मौत के बाद लिया सैम्पल, 18 घंटे बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, अंतिम संस्कार के लिए शव के इंतजार में बैठे हैं बुजुर्ग पिता

भोपाल. इकलौते जवान बेटे का शव पिछले 18 घंटों से अधिक समय से एम्स की मरचुरी में रखा हुआ है। घर पर रिश्तेदारों से घिरे बैठे बुजुर्ग पिता बेटे का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मृतक का सैम्पल कहां है रिपोर्ट कब आएगी यह कोई बताने को तैयार नहीं है। एम्स में मंगलवार को दिन भर चक्कर कटवाने के बाद देर शाम माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट के जिम्मेदारों ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि आयुष में पता कीजिए जब रिपोर्ट आएगी तब पता चल जाएगा। रिपोर्ट नहीं मिलने के चलते युवक का पोस्टमार्टम भी अटका हुआ है।
अवधपुरी के समन्वय नगर निवासी कृषि विभाग से सेवानिवृत्त कांतिलाल उरकुड़े का 30 वर्षीय इकलौता पुत्र जयंत पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। सोमवार रात साढ़े सात बजे जयंत घर लौटा और कुछ ही देर बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जब तक परिजन कुछ समझ पाते वह अचेत हो गया। परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे एम्स भेजा। जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार एक बजे तक मिलेगी रिपोर्ट, तब होगा पोस्टमार्टम
एम्स में बताया गया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। रात 12 बजे मृतक के सैम्पल लेतेे समय मंगलवार दोपहर तक रिपोर्ट मिल जाने की बात कही गई। दूसरे दिन मंगलवार को परिजन जब पहुंचे तो उन्हें जल्द रिपोर्ट लेने के लिए माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट जाने को कहा गया। माइक्रोबॉयोलाजी में जिम्मेदार कुछ-कुछ देर में रिपोर्ट मिलने की बात कहते रहे, दूसरी ओर मरचुरी में जिम्मेदार पोस्टमार्टम के लिए रिपोर्ट का इंतजार करते रहे।
शाम पांच बजे के बाद पोस्टमार्टम न होने की बात कही तो दूसरी ओर माइक्रोबॉयोलॉजी से भी कह दिया गया कि रिपोर्ट जब भी आयुष विंग पहुंचेगी तब ले लीजिएगा। 18 घंटों से परेशान परिजन इस बात से आशंकित है कि सैम्पल का स्टेटस तक नहीं बताया जा रहा है, ऐसे में बुधवार को भी दिन ढलने के पहले पोस्टमार्टम हो सकेगा या नहीं।
आप मुझे बताइए मामला किसका है, डे टाइम के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है। कल मैं इसे दिखवाता हूं।
लक्ष्मी प्रसाद, पीआरओ, एम्स

Home / Bhopal / मौत के बाद लिया सैम्पल, 18 घंटे बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट, अंतिम संस्कार के लिए शव के इंतजार में बैठे हैं बुजुर्ग पिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो